चरखी दादरी में दो बच्चों की माँ और प्रेमी की उसी के घर पडी मिली लाश से हडकंप…

चरखी दादरी में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से हडकंप , पति बोला मेरी गैर हाजिरी में मिलते थे

 

चरखी दादरी जिले के एक गांव में महिला के ससुराल में उसकी ओर उसके प्रेमी की लाश मिलने से हड़कंप मचा है महिला की लाश छत पर पड़ी हुई थी और युवक की लाश घर के भीतर रसोई के पास पड़ी मिली है ।

मृतक युवक  भिवानी का निवासी है और मृतका महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं । वहीं मृतक युवक अविवाहित था ।
मृतका महिला के पति का कहना है कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे उसकी गैर हाजिरी में युवक उसके घर आता – जाता था ।

हालांकि इस मामले को शुरुआती जांच में सुसाइड माना जा रहा है लेकिन पुलिस  हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि पति को उनके रिश्ते का पता था ऐसे में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।

 

जिस घर में लाश मिली वहां पति और सास – ससुर भी..

मिली जानकारी अनुसार दोनों की मौत रात को हुई है। जिस घर में दोनों की लाश पड़ी हुई थी वह मृतका का ससुराल है । घर में रात को उसके अलावा उसके पति और सास ससुर भी थे मृतका के पति का कहना है कि उसके पिता बीमार रहते हैं और माँ भी आजकल बीमार चल रही है। मैं भी घर पर ही था लेकिन सबको इस घटना के बारे में सुबह जानकारी मिली ।

मृतका के पति के कमरे के बाहर लगी थी कुंडी

मृतका के पति का कहना है कि जिस कमरे में वह सो रहा था उस कमरे के दरवाजे पर बाहर से कुंडली लगी हुई थी । सुबह करीब पांच बजे उसकी मां ने कुंडी खोली और उसे इसके मामले के बारे में जानकारी दी इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

 

 

 

घर वालों को नींद की गोलियां दे देते थे मृतका का पति

मृतका के पति का कहना है कि वह मृतक युवक को नहीं जानता है। उसका कहना है कि उसे इतना जरूर पता था कि घर पर वह जब नहीं होता था तो युवक पीछे से उसके घर आता था। युवक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। उसने बताया कि वह परिवार के लोगों को नींद की गोली दे देते थे। इसका पता उसे तब चला जब कुछ समय पहले उसकी मां की तबीयत बिगड़ी डॉक्टर को जांच में पता चला की उसकी मां ने नींद की गोलियां खाई थी।

 

 

उत्तर प्रदेश के बांदा की थी मृतका

मरने वाली महिला जिसकी उम्र लगभग 28 साल है वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली थी। 2016 में उसकी शादी चरखी दादरी जिले के एक युवक से हुई थी।  इनके 8 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है।

 

रसगुल्ला प्लांट पर काम करता था मृतक युवक

 

घटना की सूचना मिलने पर भिवानी से मृतक युवक के पिता सहित दूसरे लोग भी  पहुंचे। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार दीपक चरखी दादरी जिले में स्थिति रसगुल्ला प्लांट पर काम करता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था । उसके अलावा उसकी दो बहने ओर हैं।. उन्होंने बताया कि वह अविवाहित था।

 

 

 

जांच में जुटी पुलिस

 

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सबूतों की तलाश की जा रही है। बाढड़ा थाना SHO दिलबाग ने मीडिया को दी जानकारी अनुसार की उन्हें सुबह लगभग 5:00 डायल 112 पर सूचना मिली थी । कि उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक गांव के घर में एक शादीशुदा महिला और एक लड़के ने जहर निगल लिया है। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। अभी निरीक्षण किया जा रहा है । जो भी मामला होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी । अभी की जांच में यह सुसाइड लग रहा है। फिलहाल हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है Read More..

Related Posts

चरखी दादरी में पिता ने अपने 5 साल के बच्चे को जहर देकर खुद भी खा लिया । पिता की मौत बच्चे की हालत गंभीर
  • March 23, 2025

चरखी दादरी में…

Continue reading
झज्जर :- किसान की खेत में दवाई छिड़काव करने के कारण मौत
  • March 16, 2025

हरियाणा के झज्जर…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *