
चरखी दादरी जिले के अटेला कलां क्रेशर जोन में क्रेशर के ढेर के नीचे दबने से तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मिली जानकारी अनुसार मृतक दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला था, साबिर अली अंसारी की उम्र लगभग 50 साल की है ।
तीन बच्चों का पिता था साबिर अली अंसारी
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे मृतक के बेटे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम तीन भाई हैं । उनके पिता करीब 30 सालों से डस्ट यहां से भरकर दिल्ली बेचते थे ।
दिल्ली में बेचता था डस्ट
मिली जानकारी अनुसार साबिर अली अंसारी बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने का काम करता था। वह अटेला कला क्रेशर से क्रेशर भरकर दिल्ली ले जाता था। और वहां पर बेच देता था । उसकी खुद की गाड़ी थी और वह खुद ही अपनी गाड़ी चलाता था। बिती रात को वह अटेला कला क्रशर जॉन में गाड़ी भरने के लिए आया था गाड़ी भरते समय वह नजदीक ही खड़ा था। इसी दौरान क्रेशर का ढेर उसके ऊपर गिर गया और वह क्रेशर के ढेर में दब गया ।
इसके बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल हॉस्पिटल के शवगृह में रखवा दिया। वीरवार को मृतक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं एफएसएल टीम भी सिविल अस्पताल में पहुंची और मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की
HC सुमित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साबिर अली अंसारी की मौत क्रशर में दबने से हुई है । मृतक के बेटे के ब्यान के आधार पर इस मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है Read More..