
चरखी दादरी जिले के एक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक विधवा महिला ने कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति पर उसकी 15 साल की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी को परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया है ।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । विधवा महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। उसकी 15 साल की बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। 10 मार्च को उसकी नाबालिक बेटी पेपर देकर घर आ रही थी तो रास्ते में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर उसे मिला और उसकी बेटी का रास्ता रोककर उसे गालियां देने लगा।
इसके बाद वह व्यक्ति वहां से भाग गया । घर आने के बाद उसकी बेटी ने उसे यह सब बातें बताई जिसके बाद उसे सब बातों का पता चला। उसकी बेटी ने बताया कि वह व्यक्ति कबड्डी का काम करता है और उसे 6 महीने से परेशान कर रहा है। वह अपने मोबाइल से उसके घर के नंबर पर फोन करके परेशान करता है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि एक बार वह व्यक्ति उसकी बेटी को गांव की आंगनवाड़ी केंद्र में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । उसने उसकी बेटी को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है
चरखी दादरी में दो बच्चों की माँ और प्रेमी की उसी के घर पडी मिली लाश से हडकंप…