महिंद्रा शोरूम पर क्यों हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
हिसार में नई ऑटो मार्केट में इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम पर सोमवार को तीन नकाबपोश ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। दनादन गोलियों की आवाज के शोर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । गोलियों की आवाज सुनकर लोग दुकानों में छिप गए ।
काउंटर पर फेंकी पर्ची
बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायर किए । फायरिंग के दौरान शोरूम के शीशे टूट गए । बदमाशों ने शोरूम के काउंटर पर एक पर्ची फेंकी, जिसमें 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार , सिटी थाना 200 मीटर दूर न्यू ऑटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता का महिंद्रा गाड़ियों का शोरूम है। उनके बेटे संजय गुप्ता इसके संचालक हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है