केदारनाथ में जल प्रलय के 11 सालों के बाद भी दिखा खौफनाक मंजर

16 जून 2013 को केदारनाथ में एक बड़ी तबाही आई थी।तबाही के उस मंजर को लगभग 11 साल बीत चुके हैं लेकिन केदारनाथ अब भी उस तबाही से नहीं उभरा है। केदारनाथ की नदियों और दालों में अभी भी टूटे पुल और इमारत के अवशेष पड़े हुए हैं। तबाही के उस मंजर से उभारने के लिए दिन रात यहां पर बिल्डिंगों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

पूरे परिवार भी जल प्रलय में बह गए थे । 

 

 

यहां भारी तादाद में श्रद्धालू पहुंच रहे हैं लेकिन जिन लोगों ने उस तबाही को अपनी आँखों से देखा था। शायद वो लोग कभी उस हादसे को नही भुला सकते । क्योंकि इस जल प्रलय में पूरे के पूरे परिवार बह गए थे।

हिन्दू रीतिरिवाज के हिसाब से अंतिम संस्कार तक नसीब नही हुआ।

इस जल प्रलय में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करवाने के लिए सरकार ने कहा था और वह भली भांति हुआ भी लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे जिनका सब भी बरामद नहीं हुआ यानी कि उन्हें हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार का भी अवसर नहीं मिला

 

 

 

 

  • Related Posts

    हल्का दादरी और हल्का बाढड़ा से बीजेपी पार्टी से टिकट फाइनल

    चरखी दादरी से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर बता दे। बीजेपी पार्टी से हल्का दादरी से सुनील सांगवान चुनाव लड़ेंगे और हल्का बाढड़ा से उमेद…

    गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है

    चरखी दादरी – गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है। दोनों ने अलग अलग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *