चरखी दादरी के गांव मिसरी में एक घर से 72 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग महिला केला देवी का शव मिला। मृतक महिला की पहचान केला देवी के रूप में हुई, जो पिछले 3-4 दिनों से मृत पड़ी थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल गई थी। हादसे की सूचना पर बौंद कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा।
ग्रामीणों के अनुसार, केला देवी अकेली रहती थीं। उनकी बेटी की 2017 में डेंगू से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने पति के भाई से एक लड़के सुरेंद्र को गोद लिया था। सुरेंद्र ड्राइवर का काम करता था और अधिकतर समय बाहर रहता था। शनिवार शाम को घर लौटने पर सुरेंद्र को बदबू आई, जिसके बाद उसने ग्राम पंचायत को सूचित किया।
ग्राम पंचायत के सदस्यों ने घर का दरवाजा अंदर से ईंटों से बंद पाया, जिसे हटाकर वे अंदर पहुंचे। वहां उन्होंने केला देवी का शव जमीन पर पड़ा पाया। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक या अन्य कारणों से मौत होने की आशंका है। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत का मामला दर्ज किया और शव परिजनों को सौंप दिया।
good to know