
चरखी दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि वर्षों से सीसीआई फैक्टरी की करीब 200 एकड़ जमीन पर बड़ा प्रोजेक्टर विकसित होगा। इसके लिए प्रदेश के सीएम नायब सैनी द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। ऐसे में इस जमीन पर बड़ा प्रोजेक्ट विकसित होने की उम्मीद जगी है।
भाजपा विधायक सुनील सांगवान
CHARKHI DADRI NEWS CHANNEL
पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने भी अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान मई 2014 में सीसीआई की जमीन को लेकर बहुत प्रयास कर चुके हैं। उनकी कोशिशों के बाद ही सीसीआई के चेयरमैन और एमडी सीसीआई की जमीन को हरियाणा सरकार को देने को राजी हो गए थे। लेकिन 2016 की केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इस फैसले को रोक दिया गया। जून 2022 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने उस समय के कलेक्टर रेट पर जमीन हरियाणा सरकार को ट्रांसफर करने के लिए भी पत्र लिखा गया।
https://charkhidadrinews.com/charkhi-dadri-16/
विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करते हुए दादरी की करीब 200 एकड़ में स्थित सीसीआई की जमीन पर बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित करने की मांग उठाई है। जिस बारे मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार के सहयोग से जमीन का सदुपयोग करने का आश्वासन दिया था।
विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के प्रयास रहे कि सीसीआई की जगह बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित हो। विधायक बनते ही वे स्वयं भी सीसीआई की जमीन को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। अब केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से सीसीआई की जमीन पर बड़ा प्रोजेक्ट लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही दादरी की जनता को बड़े प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी।