चरखी दादरी से बड़ी खबर शहरी क्षेत्र में 24 घंटे ट्रांसफॉर्मर बदलने की सुविधा रहेगी उपलब्ध l बिजली निगम ने काफी जगहों पर नए खंबे लगाए  l लोगों को बिजली की कमी से नहीं जुझना होगा

जैसा कि आप जानते हैं  कि पिछले साल गर्मियों के सीजन में कई ट्रांसफॉर्मर ऐसे थे जिनको फीडर ओवरलोड होने की वजह से बिजली आपूर्ति करने में  बड़ी बाधा थी l इस साल गर्मियों की दिनों शहरवासी बिजली के बिना परेशान ना हो इसके लिए बिजली निगम दिन-रात काम में लगा हुआ है l
लोगों को बिजली की कमी से नहीं जुझना होगा
बिजली निगम  की तैयारियां को देखकर इस बार लग रहा है कि लोगों को बिजली की कमी से नहीं जुझना होगा l क्योंकि इस बार बिजली निगम ने गर्मी सीजन से निपटने के लिए लगभग 75% काम पूरा कर लिया है l इस दौरान अर्द्धशहरी क्षेत्र में एवम खंड क्षेत्र में लगभग 15 अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर रिजर्व रखे गए हैं ताकि अचानक से अगर किसी परिस्थिति में किसी ट्रांसफॉर्म को बदलने की जरूरत पड़े तो बिना किसी देरी के तत्काल उन्हें बदला जा सके
बिजली निगम ने काफी जगहों पर नए खंबे लगाए
जैसा कि आप जानते हैं बिजली निगम ने काफी जगहों पर नए खंबे लगाए हैं वहीं जरूरत महसूस होने पर तार भी बदले हैं। क्योंकि बिजली निगम योजना बना रहा है कि गर्मी के सीजन में बिजली की खपत बढ़ने पर कोई भी फीडर ओवरलोड ना हो मुख्य ट्रांसफार्म पर बिजली की अधिक खपत का लोड ना बड़े इसलिए बिजली निगम अलग-अलग क्षेत्र में बारी-बारी से हर फील्ड की मरमत और रखरखाव कर रहा है l
इस गर्मी के सीजन के दौरान शहर में लगभग 12 और पूरे जिले में लगभग 90 फ़िडरों से बिजली की आपूर्ति की जाएगी गर्मियों के सीजन के दौरान शहर के विभिन्न भागों में काफी  जगह कम वोल्टेज की समस्या देखने को मिल जाती है l इसके कारण शहर में पेयजल की आपूर्ति पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है l
इसलिए बिजली की खपत के दौरान  संतुलन बनाने के लिए बिजली निगम ने पूरी योजना बनाई है। इस समय शहर में दो मुख्य बिजली घर हैं जिसके जरिए शहर में बिजली आपूर्ति का काम किया जाता है
चरखी बिजली घर एवम रेलवे रोड पर बने बिजली घर से शहर में बिजली आपूर्ति की जाती है l चरखी बिजली घर की क्षमता लगभग 260 केवीए होनी है l वही रेलवे रोड पर बने क्षमता 32 एमवीए इस समय शहर में 19000 बिजली उपभोक्ता पंजीकृत हैं औसत मासिक खपत लगभग 60 लाख यूनिट है

Related Posts

बौंद कलां , डोहकी, पांडवान, कन्हेटी , समसपुर, मोरवाला, स्वरूपगढ़, छपार व लोहरवाड़ा सहित कई गांवों के लिए अच्छी ख़बर
  • March 16, 2025

प्रदेश सरकार ने…

Continue reading
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, विधायक सुनील सांगवान से मिले
  • March 16, 2025

चरखी दादरी। हरियाणा…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *