हरियाणा के रोहतक में कलयुगी भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट , मां बोली बेटी मानसिक बीमार थी 

हरियाणा के रोहतक में गत दिवस एक भाई के हाथों बहन की हत्या हो गई है । आरोपी योगेश का कहना है कि रोजाना छोटी-छोटी बातों पर बहन रितु एग्रेसिव हो जाती थी । गत दिवस भी रितु गाली गलौज कर रही थी और काफी ज्यादा गुस्से में थी । इसी दौरान आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से अपनी बहन रितु पर वार किया और इससे रितु की मौत हो गई ।

 

Charkhi Dadri News Channel

 

कॉलोनी निवासी महिला का कहना है की बेटी रितु का पीजीआई में इलाज करवाया जा रहा था । रितु आए दिन घर में झगड़ा करती रहती थी। इस दौरान उसे होश भी नहीं रहता था कि वह क्या कर रही है । गाली गलौज देना रोज की आम बात हो गई थी । इस बार तो सारी हदें पार हो गई क्योंकि रितु ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। लेकिन वह किसी तरह बचकर घर से निकल गई थी। इसके बाद में उसने बेटे योगेश को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी।

 

पड़ोसियों ने कहा

आरोपी योगेश के पड़ोसियों का कहना है की योगेश का काफी सरल स्वभाव है । सभी से वह मिलनसार है। वही रितु की झगड़ा करने की आवाज आती थी। दोनों भाई बहन के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ उन्हें इस बात की जानकारी तो नहीं है लेकिन योगेश ने खुद ही फोन करके पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बुलाया था और वह मौके से भाग भी नहीं

 

Read More News

अपनी बहन को समझने गया था आरोपी भाई

जांच अधिकारी SHO ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि योगेश ने उन्हें बताया है कि जब भी रितु थोड़ा गुस्सा होती थी तो वह उसे संभालता था । रितु मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण परिवार के सभी सदस्य काफी परेशान रहते थे। जब बहन रितु को संभालने के लिए वह घर गया तो इसी दौरान दोनों के बीच काफी ज्यादा कहा सुनी हो गई थी । इसी दौरान आवेश में आकर योगेश ने कुल्हाड़ी से करीब तीन चार रितु पर वार कर दिए इस वजह से रितु की मौत हो गई ।

 

 

Related Posts

झज्जर :- किसान की खेत में दवाई छिड़काव करने के कारण मौत
  • March 16, 2025

हरियाणा के झज्जर…

Continue reading
चरखी दादरी में बिना बाप की नाबालिक लड़की को आंगनबाड़ी में ले गया कबाड़ी और फिर…
  • March 16, 2025

चरखी दादरी जिले…

Continue reading

One thought on “हरियाणा के रोहतक में कलयुगी भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट , मां बोली बेटी मानसिक बीमार थी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *