
चरखी दादरी –
आवारा सांडों व अन्य पशुओं की वजह से कोई न कोई हादसा या दुर्घटना होना आम बात हो चली है। अब तो इनका साहत इतना बढ गया है कि ये आवारा लेागो को घरों तक में बेखौफ घुस कर तोड फोड मचा रहे है ऐसे में किसी बडी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। आखिरकार सरकार, प्रशासन, विधायक, नप चेयरमैन, अधिकारी कर्मी कर क्या रहे है किसी बडे हादसे का इंतजार। यह बात आज स्थानीय झज्जर घाटी व लाधान पाना में करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आवारा सांड पर काबू करते हुए गौ सेवक रिम्पी फौगाट, उनकी टीम व नागरिकों ने कही।
Read More News ;- https://charkhidadrinews.com/charkhi-dadri-16/
उन्होंने बताया कि लावारिस गौ वंश के कारण लोगो के हाथ पैर टूटना तो आम बात हो गई है। कई बार एक्सीडेंट में जान भी चली जाती है। इस ही वाक्या झज्जर घाटी, लाधन पाना में घरों आज घटित हो गया। एक आवरा गौवंश द्वारा घर के गेट तोड़ कर पालतू पशुओं को नुकसान पहुंचाया वो मकान के रसोई तक पहुंच गया गनीमत रही कि उसके कहर से घर में उस समय अंदर बंद हो गए बच्चे किसी तरह से बच गए। इसकी सूचना गौ सेवक रिम्पी फौगाट को स्थानीय निवासियों ने दी। रिम्पी फौगाट व उनकी टीम मौके पर पहुंची और गुस्साए सांड को काबू कर एंबुलेंस सुरक्षित गौ साला में भेंजा।
चरखी दादरी नगर परिषद व बीजेपी विधायक बार बार कह रहे है कि उन्होंने कम्पनी को टेंडर दे के लावारिस पशुओं को पकड़वा दिया है। कैटल फ्री दादरी होने का दावा कर रहे है। लाखों रूपये के बिल नगर परिषद द्वार कम्पनी ने पशुओं के नाम पर नगर परिषद से प्राप्त कर लिए है। फिर भी लावारिस पशु शहर में लग भग 1800 से 2000 हजार की संख्या में घूम रहे है। रोजान काफी हादसे होते है। गौ सेवक महावीर बिहारोडिया, राकेश योगी, प्रियंका प्रजापत, प्रशांत बाल्मीकि, आशीष चौहान, भगत सिंह घोंसला, विक्रम स्वामी, सोनू बॉक्सर, आदि के सहयोग से भेजा।