चरखी दादरी की महिला को भिवानी में ठगो ने ठगा अंगूठीयाँ लेकर फरार

 

भिवानी शहर में चरखी दादरी जिले की एक महिला को बातों में बहला फुसला कर एक महिला सहित दो अन्य व्यक्ति उसकी सोने की 3 अंगूठी उतरवा कर मौके से फरार हो गए।

शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं, ताकि तीनों ठगों की पहचान हो सके।

चरखी दादरी के बौंद कलां की रहने वाली सुदेश ने बताया कि वह 21 जून को अपने घर बौंद कलां से अपने पीहर गांव जाटू लोहारी जा रही थी । भिवानी में रोहतक चौक पहुंची तो उसे वहां पर दो आदमी और एक औरत खड़े मिले। इन सब की उम्र करीब 45-50 वर्ष रही होगी। तीनों उसके पास आकर खड़े हो गए और बात करने लगे।

बोलने लगे कि मुझे मेरे मालिक ने नौकरी से निकाल दिया है। हमारे पास जितने रुपए थे खर्च हो गए। आप हमें रुपए दे दो, फिर एक ने कहा कि मैं तुम्हें मेरे साथ चलने पर रुपए दे दूंगा। फिर एक ने मुझसे कहा कि बहन आप यहां बैठ जाओ और इसको विश्वास दिलवाओ की मैं इसे पैसे दे दूंगा। फिर उन्होंने मुझे अपने साथ चलने के लिए बोला । वह उनके बहकावे में आकर रोहतक गेट से पैदल चल कर उनके साथ घंटा घर चौक पर पहुंच गई।

Breaking News Charkhi Dadri

उन्होंने मुझसे मेरी पहनी हुई सोने की तीन अंगूठी मुझसे मांगी। मैंने तीनों अंगूठी उतार कर दे दी और कहा कि हम आपको आपकी अंगूठी वापस कर देंगे। अंगूठी करीब डेढ़ तोले की थी। उन्होंने अंगूठियों को एक रूमाल में लपेटा और उस रुमाल को वापस मुझे दे दिया। इसके बाद मैं ऑटो में बैठ गई। जब मुझे शक हुआ तब मैंने रुमाल को खोल कर देखा तब मैं दंग रह गई क्योंकि रुमाल में कोई अंगूठी नही थी। जिसके बाद महिला ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी।

 

Related Posts

हल्का दादरी और हल्का बाढड़ा से बीजेपी पार्टी से टिकट फाइनल

चरखी दादरी से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर बता दे। बीजेपी पार्टी से हल्का दादरी से सुनील सांगवान चुनाव लड़ेंगे और हल्का बाढड़ा से उमेद…

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 985 व 951वें शिविर रहे। अध्यक्षता मंदीप गोपी, जगरूपफूल ने की।  मुख्य अतिथि आजाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *