चरखी दादरी :- गली में रखे पत्थर को हटाने से रिटायर्ड फौजी पर तेजधार हथियार से हमला

चरखी दादरी में रिटायर्ड फौजी पर तेज धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी अनुसार गली में रखे पत्थर को हटाने पर उस पर यह हमला हुआ है। फौजी की हालत गंभीर होने के बाद उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


चरखी दादरी जिले के मिश्री गांव के सतपाल ने बौंद कला थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है। कल शाम को वह अपनी बाइक से घर जा रहा था। उसने देखा कि उसकी गली के मोड पर एक पत्थर रखा हुआ था। जिसके बाद उसने उस पत्थर को उठाकर साइड में रख दिया।

सतपाल का आरोप है कि जब वह पत्थर उठा रहा था इस दौरान उसके पास गांव का ही शेर सिंह जेली लेकर आ गया। जिसका मकान वहीं पर है। उसने पास आते ही उसकी कमर में जेली मार दी । तभी वहां पर शेर सिंह का बेटा संदीप और उसकी पत्नी रामकला भी पहुंच गई। संदीप के हाथ में चाकू से तेज धार हथियार था । जो उसके हाथ पर मारा । रामकला ने उसे डंडे से मारा । शिकायतकर्ता ने बताया कि शेर सिंह की पुत्रवधू सुमन भी वहां मौके पर आ गई थी जिसने उसे धक्का मार दिया । जिससे वह नीचे गिर गया और इसके बाद चारों ने मिलकर उसे चोट मारी

सतपाल ने बताया की शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। इसके बाद लोगों को देखकर आरोपी वहां से चले गए और जाते समय उसे जान के मारने की धमकी भी दी।
सतपाल ने बौंद कला थाना पुलिस को शिकायत देकर उस पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक ही परिवार के चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है इसमें दो महिलाओं सहित चार लोग शामिल है Read More…

Related Posts

बौंद कलां , डोहकी, पांडवान, कन्हेटी , समसपुर, मोरवाला, स्वरूपगढ़, छपार व लोहरवाड़ा सहित कई गांवों के लिए अच्छी ख़बर
  • March 16, 2025

प्रदेश सरकार ने…

Continue reading
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, विधायक सुनील सांगवान से मिले
  • March 16, 2025

चरखी दादरी। हरियाणा…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *