बाढड़ा में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद , धरने पर बैठे पीड़ित किसानों को विधायक उमेद पातुवास ने उठाया

चरखी दादरी जिले के कई गांव में बीते सप्ताह हुई ओलावृष्टि से कई गांव में फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है । जिसके कारण किसानों में रोष बना हुआ था। ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने के बाद किसान स्पेशल गर्दावरी करवा कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। पीड़ित किसान शनिवार को गांव हंसावास कलां के बस अड्डे पर इकट्ठे हुए और सड़क मार्ग जाम करने की चेतावनी देकर और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया

वैसे तो उमेद पातुवास भी दावा करते हैं कि वह हर समय लोगों के दुख – सुख में उनके साथ खड़े रहते हैं | लेकिन शनिवार को जब पीड़ित किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। तो इसकी जानकारी उमेद पातुवास को मिल गई कि उसके हल्के के किसानों ने रोड जाम करने की चेतावनी देकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है । फिर क्या था विधायक को ये बात बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं हुई कि उसके हल्के के किसान इस तरह से धरना प्रदर्शन करें , उमेद पातुवास से किसानों का दर्द देखा नहीं गया वह तुरंत बिना देरी किए धरना स्थल पर पहुंच गए और लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े हैं और एक एक दाने की भरपाई का आश्वासन दिया । अपने हल्के के विधायक से आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया और विधायक की बात मानकर रोड जाम करने का मन भी बदल लिया

 

 

लोगों में क्यों था इतना रोष ?

पीड़ित किसानों का कहना है कि उनकी सरसों गेहूं जो मेथी मूली और सब्जी की फैसले पूरी तरह से ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो चुकी है लेकिन विभाग द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है उसमें नुकसान 25 से 50% ही दिखाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मौके पर आकर वास्तविक नुकसान का आकलन किया जाए और नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाना भी सुनिश्चित करें।

मुआवजे की मांग को लेकर किसान कर चुके हैं रोड जाम

हंसावास कलां गांव के ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को भी गांव के बस अड्डे पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। और वही सांकेतिक रोड जाम भी किया किसानों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए महिलाओं सहित रोड जाम करने और धरना शुरू करने की चेतावनी दी थी। इसलिए ग्रामीण शनिवार को एकत्रित हुए और धरना शुरू कर दिया। ग्रामीण रोड जाम करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही विधायक मौके पर पहुंच गए और किसानों से बात कर धरना प्रदर्शन स्थगित करवा दिया।

लाड गांव के किसानों ने भी मुआवजे की मांग को लेकर किया था प्रदर्शन

बीते वीरवार को लाड़ गांव के किसानों ने भी नेशनल हाईवे 334 भी गांव के बस अड्डे पर ही एकत्रित होकर प्रदर्शन किया गया। और किसानों की मांग थी कि पोर्टल के सुचारू रूप से नहीं चलने व दूसरी खामियों के चलते 80% किसान नुकसान होने के बावजूद मुआवजे से वंचित रह गए हैं। इसलिए नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने की मांग की गई

 

CHARKHI DADRI NEWS CHANNEL

 

दाने-दाने के नुकसान की होगी भरपाई विधायक

विधायक  उमेद सिंह पातुवास ने कहा कि ओलावृष्टि से फसलों में जो नुकसान हुआ है इससे किसानों को डरने की जरूरत नहीं है यह नुकसान उन्हें नहीं बल्कि सरकार को हुआ है । किसानों के दाने-दाने के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी वह निश्चित रहें। उन्होंने कहा कि CM से बात कर पोर्टल को खुलवाया दिया है । किसानों ने अपने खेत में जो भी फसल लगा रखी थी उसके नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।

उमेद पटवास ने फसलों के नुकसान का जायजा लिया

विधायक उमेद सिंह पतुवास ने खेतों में पहुंचकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। वही उन्होंने कहा कि हमेशा से वह किसानों के साथ खड़े रहे हैं और किसानों के हक्कों के लिए सरकार के समक्ष अड जाएंगे और पीछे नहीं हटेंगे। यदि फिर भी कहीं दिक्कत आई तो वह स्वयं किसानों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे

 

फिर से शुरू हो सकता है धरना प्रदर्शन

धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि उन्हें आश्वासन मिला है कि नुकसान की भरपाई होगी । इसलिए उन्होंने धरना Postponed कर दिया है उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक इंतजार करेंगे अगर सुनवाई नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन शुरू होगा Read more…

 

Related Posts

बौंद कलां , डोहकी, पांडवान, कन्हेटी , समसपुर, मोरवाला, स्वरूपगढ़, छपार व लोहरवाड़ा सहित कई गांवों के लिए अच्छी ख़बर
  • March 16, 2025

प्रदेश सरकार ने…

Continue reading
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, विधायक सुनील सांगवान से मिले
  • March 16, 2025

चरखी दादरी। हरियाणा…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *