चरखी दादरी में पेंशन को लेकर महिला ने DC को दी शिकायत, तत्काल लिया एक्शन

ग्राम सचिव देंगे पेंशन के लिए पात्र लोगों की हर महिने रिपोर्ट

चरखी दादरी   के सभी ग्राम सचिव हर महिने संबंधित गांव की रिपोर्ट देंगे, जिसमें उन्हें बताना होगा कि गांव से सभी पात्र नागरिकों की पेंशन बनाई जा चुकी हैं। उन्हें बीडीपीओ और संबंधित एसडीएम के माध्यम से यह रिपोर्ट सौंपनी होगी। इससे सबंधित नागरिकों की पेंशन बनने में आने वाली परेशानी को दूर करने में मदद मिलेगी।

उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बाढड़ा खंड के खोरडा गांव में आयोजित रात्री ठहराव के दौरान ये आदेश दिए हें। पेंशन को लेकर आई एक शिकायत की सुनवाई के दौरान सामने आया कि काफी समय से जन्म तिथि सही नहीं होने के कारण एक महिला के पात्र होने के बाद भी पेंशन नहीं बन रही है। इसपर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के सभी ग्राम सचिवों से हर महिने एक रिपोर्ट ली जाएगी, जिसमें संबंधित गांव में पात्र लोगों की पेंशन बनने का पूरा डाटा होगा। इसके बाद भी अगर किसी कारण से किसी की पेंशन नहीं बन पाती है तो उसकी कमी को दूर करके पात्र व्यक्ति की पेंशन बनवाई जाएगी। इससे पेंशन से संबंधित समस्याओं को दूर करने में काफी मदद मिलेगी।


कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के समक्ष गांव के लोगों ने चकबंदी में गलत तरीके से रिकार्ड दर्ज करने की शिकायत भी की और काफी शिकायतों में पटवारी नितेश पर आरोप लगे। इसपर उपायुक्त ने कहा कि एक कर्मचारी पर इतने लोग आरोप लगा रहे हैं तो उसकी जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि बुधवार तक सीओ चकबंदी मामले की जांच करके देंगे और अगर पटवारी पर आरोप सिद्घ होते हैं तो उनके शिलाफ कानून और विभागीय कार्यवाही के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

उपायुक्त गांव के लोगों से कहा कि चकबंदी को लेकर अपील करनी होती हैं लेकिन गांव के लोगों की सुविधा के लिए उपायुक्त कार्यालय से एक परफोर्मा तैयार करवाकर गांव में उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसको भरकर संबंधित ग्रामवासी को जमा करवाना होगा। चकबंदी की सभी शिकायतों का समाधान करके सही किया जाएगा।
रात्री ठहराव में चकबंदी से संबंधित 51 और प्रशासन से सबंधित 12 शिकायतें मिली। कार्यक्रम में पुलिस को लेकर भी दो शिकायतें आई। लोगों से वार्तालाप करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा कि जिला के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचरियों को थानों में आने वाले लोगों के साथ कुशल व्यवहार करने के निर्देश दिए हुए हैं। अगर किसी नागरिक को पुलिस से संबंधित कोई शिकायत है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दे सकता है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई नागरिक किसी थाने में अपनी शिकायत लेकर जाए तो वहां से गुलाबी रसीद जरूर मांगे।

https://charkhidadrinews.com/rohtak/

उन्होंने कहा कि हाल ही में खोरडा गांव को नशामुक्त घोषित किया गया है। इसके बाद गांव की सामूहिक जिम्मेदारी ओर बढ़ जाती है। अगर गांव में कोई नशा बेचता है तो उसकी गुप्त शिकायत 1933 टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने केन्द्र में जाकर नशा छोडने की पहल की है, उसके प्रति अच्छा व्यवहार रखें और उसके दोस्त बनकर उनकी सहायता करें।
कार्यक्रम में एसडीएम दलजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

  • Related Posts

    हरियाणा के रोहतक में कलयुगी भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट , मां बोली बेटी मानसिक बीमार थी 
    • February 25, 2025

    हरियाणा के रोहतक…

    Continue reading
    गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है
    • August 29, 2024

    चरखी दादरी –…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *