Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

तीन साल की मासूम भतीजी का चाचा ने सिर काटकर चढ़ा दी बलि , शव को चूल्हे में फेंक दिया 

 

तीन साल की मासूम भतीजी का चाचा ने सिर काटकर चढ़ा दी बलि, अपने भाई के साथ चल रहा था पारिवारिक विवाद, लोगों को तंत्र मंत्र का शक

चाचा ने अपनी भतीजी का सिर काटकर धड़ से अलग कर मौत के घाट उतार दिया , और बाद में शव को चूल्हे में फेंक दिया

https://fb.watch/ybVCrvH7GD/

जिसने भी इस घटना को सुना उसकी रूह कांप गई, स्थानीय लोगों और परिजनों ने काल जादू का शक जताया है, यह घटना छत्तीसगढ के जशपुर जिले की बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपी चाचा पर सिकंजा कसकर गिरफ्तार कर लिया है, यह मामला बागबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छातासराय गांव का बताया जा रहा है , स्थानीय लोगों ने बच्ची की बलि चढ़ाने का शक जताया है वहीं पुलिस की तरफ से SSP ने साफ़ इंकार करते हुए कहा कि यह अनपढ और अंधविश्वासी लोगों के दिमाक की उपज है , मैं यह बात जिम्मेदारी और तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं, इस हत्या की पारिवारिक वज़ह सामने आई है

Read more news 

Popular Articles