Charkhi Dadri में किरण कॉंग्रेस (टीम B) के बारे में क्या बोले राव दान सिंह पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह ने वीरवार को लोहारू रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
उन्होंने कहा कि मनरेगा को कमजोर करना सीधे तौर पर गरीब और मजदूर वर्ग पर प्रहार है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आम जनता के हितों की रक्षा के लिए एकजुट रहें। कांग्रेस मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी।
राव दान सिंह ने कहा कि मनरेगा में किए जा रहे बदलावों से भाजपा की नीयत साफ हो गई है। इन परिवर्तनों का सबसे अधिक प्रभाव श्रमिक वर्ग पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को काम का अधिकार दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार इसे समाप्त कर ठेकेदारी व्यवस्था लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
पहले ग्राम पंचायतें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्यों की योजना बनाकर उन्हें लागू करती थीं, लेकिन नई व्यवस्था में यह अधिकार भी समाप्त कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी इसे स्वीकार नहीं करेगी और देशभर में इसके विरोध में अभियान चला रही है।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ. मनीषा सांगवान ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा जैसी जनहित योजना को कमजोर करने और धीरे-धीरे खत्म करने की तैयारी में है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के लिए सहारा है और इसके संरक्षण के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, रणबीर फौजी, सुरेश पांडवानियां, प्रीतम बलाली, कमलेश मलिक और अधिवक्ता आनंद विजारणियां , बलराज फोगाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News…….
Charkhi Dadri Ground Report : स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी सच्चाई
Breking News – स्कूल में प्रिंसिपल रूम में फंदे से लटकी शिक्षिका
सवाल No. 1 ). जब राव दान सिंह से पूछा कि किरण कॉंग्रेस यानी कॉंग्रेस की ( टीम B) की नए संगठन में एंट्री कारवाई जा रही है ?
इस पर राव दान सिंह ने जबाव देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है । आदमी के विचारों में भिन्नता हो सकती है लेकिन दिल से मत भेज नही है आज जो लोग कॉंग्रेस में हैं मुझको लगता है कि वो सच्चे कॉंग्रेसी के तोर पर रहेंगे और आने वाले समय में एक जुट होकर कार्य करेंगे…. आगे जवाब सुनने के लिए 👉 यहां क्लिक करें
सवाल No. 2 ). कांग्रेस के राज में बीजेपी के नेता महंगाई और सामाजिक मुद्दों को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे लेकिन कांग्रेस पार्टी केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है…. ?
राव दान सिंह बोले यहां पर देखा होगा आपने यहां पर एक दिन का उपवास भी रखा था । अब जिला लेवल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो रही हैं । बाद में ब्लॉक लेवल पर भी प्रेस कांफ्रेंस होंगी । उसके बाद में पंचायत लेवल पर लोगों के पास आना जाना होगा।…. आगे जवाब सुनने के लिए 👉 यहां क्लिक करें
सवाल No. 3 ). जिस संगठन को लेकर BJP कॉंग्रेस को हमेशा घेरती थी अब वो संगठन भी पूरा हो चुका है अब आगे कॉंग्रेस किस तरह रणनीति बनाकर आगे बढ़ेगी ?
राव दान सिंह बोले कि संगठन की कमजोरी थी वो पूरी हो चुकी है ये संगठन के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी कि जो संगठन को ताकत मिलनी चाहिए वो ताकत देंगे क्योंकि भाजपा के शासन से हर वर्ग दुखी है… आगे जवाब सुनने के लिए 👉 यहां क्लिक करें
सवाल No. 4 ). नए संगठन में लगभग 35 वर्ष से अधिक आयु के लोग चुने गए हैं और पदाधिकारियों की बात करें तो बहुत ज्यादा उम्र के हैं तो क्या ऐसे में कॉंग्रेस युवाओं को भूल चुकी है या अभी भी पर्ची देकर संगठन के पदाधिकारियों को चुना जाता है ।
तब राव दान सिंह ने कहा – नहीं कोई पर्ची के आधर पर नहीं उनको चुनने की एक अलग प्रक्रिया पार्टी ने बनाई है हालांकि युवा और बुजुर्गों को साथ लेकर चलेंगे तभी काम बनेगा। कॉंग्रेस को पुराना अनुभव है कि कैसे संगठन को…. आगे जवाब सुनने के लिए 👉 यहां क्लिक करें
सवाल No. 5 ).
जब राव दान सिंह किरण कॉंग्रेस वाले ब्यान पर जबाव दे रहे थे तभी पूर्व सीपीएस रणसिहं मान ने कहा कि अगर सरकार से वंचित रह गई तो सब तरह के लोग आयेंगे इसमें किसी को कोई ऐतराज थोड़ी है तब उनके पूछा..
जो लोग आवाज उठा रहे हैं कि पार्टी में धोखा देने वाले लोग पार्टी में बैठे हैं इसके चलते कॉंग्रेस नहीं फल फूल सकती इस बारे में क्या कहेंगे ?
तब पूर्व सीपीएस रणसिहं मान ने कहा कि ये पार्टी के पदाधिकारी बताएंगे… आगे जवाब सुनने के लिए 👉 यहां क्लिक करें
सवाल No. 6 ).
Charkhi Dadri विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सांगवान से पूछा कि विधानसभा चुनाव में आपको काफी ज्यादा वोट मिले थे लेकिन पार्टी में भीतरघात के चलते आप हार गई तो क्या ऐसे लोगों की आपने हाई कमान से शिकायत की है अगर हां तो क्या रिस्पॉन्स रहा ?
तब डॉक्टर मनीष सांगवान ने कहा कि मैं एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं बीत गई सो बात गई…..
आगे जवाब सुनने के लिए 👉 यहां क्लिक करें
MORE NEWS…

