झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में रविवार दोपहर एक बड़ी वारदात सामने आई। नए बस स्टैंड के पास खड़े एक ट्रक से 10 लाख रुपए नकद चोरी हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह रकम बहादुरगढ़ के MIE क्षेत्र स्थित शिव गंगा स्टोन क्रशर से चरखी दादरी जा रहे ट्रक से चोरी हुई।
घसौला निवासी सोनू ने दी पुलिस को शिकायत
चरखी दादरी के गांव घसौला निवासी सोनू, जो “श्योराण कंपनी” में मैनेजर हैं, ने थाने में शिकायत दी है।
उन्होंने बताया कि उनकी फर्म में कुल 29 ट्राले चलते हैं। 2 नवंबर को कंपनी का ट्रक (नंबर HR84-0560) बहादुरगढ़ स्थित शिव गंगा स्टोन MIE में डस्ट खाली करने गया था। ट्रक चालक का नाम प्रवीन है, जो गांव ग्वाली सन का रहने वाला है।
किराया राशि लेकर दादरी के लिए निकला था चालक
शिकायतकर्ता के मुताबिक, शिव गंगा स्टोन क्रशर की ओर से लगभग 10 लाख रुपए पिछला किराया बकाया था। यह नकद राशि सौरव नामक व्यक्ति ने ड्राइवर प्रवीन को मौके पर दी। प्रवीन दोपहर करीब 12:40 बजे दादरी की ओर रवाना हुआ।
करीब दस मिनट बाद ट्रक नए बस स्टैंड बहादुरगढ़ के सामने रुक गया। सोनू ने जब फोन किया, तो प्रवीन ने बताया कि वह तेल डलवाने के लिए रुका है। इसके बाद कई बार कॉल करने पर ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया।
नशे में मिला ड्राइवर, खिड़की खुली मिली
शाम करीब 4:30 बजे सोनू ने अपने साथी मोहित को मौके पर भेजा। जब मोहित वहां पहुंचा, तो देखा कि ट्रक की कंडक्टर साइड की खिड़की खुली हुई थी और ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक के अंदर सोया हुआ था।
ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि 10 लाख रुपए नकद गायब हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोरी करने वाले आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
सेक्टर-9 चौकी पुलिस ने आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि वारदात में शामिल व्यक्ति का सुराग मिल सके।
Read More News..
दूसरी मंडियों से महंगा बिका नगद में बाजरा | दूसरे जिलों से पहुंच रहे किसान
Charkhi Dadri :- BJP को बोल रहे थे वीरेंद्र भ्रष्टाचारी, तभी CD कांड पर पूछा सवाल फिर जो हुआ..