उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से छह महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन के पास हुआ।
ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, चोपन से आने वाली पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची थी। स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। कुछ यात्री प्लेटफॉर्म से उतरने के बजाय सीधे ट्रैक पार करने लगे, तभी दूसरे ट्रैक से तेज रफ्तार कालका एक्सप्रेस गुज़री।
घबराहट में पुरुष यात्री प्लेटफॉर्म पर चढ़ गए, लेकिन महिलाएं समय रहते नहीं बच सकीं और ट्रेन की चपेट में आ गईं। ट्रेन के गुजरने के बाद करीब 50 मीटर तक शवों के टुकड़े बिखरे मिले। पुलिस ने सभी शवों को एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कार्तिक पूर्णिमा के कारण स्टेशन पर थी भारी भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की भीड़ थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कालका एक्सप्रेस का चुनार में स्टॉपेज नहीं है, इसलिए ट्रेन की स्पीड काफी तेज थी। हादसा इतनी जल्दी हुआ कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
5 मृतक एक ही गांव के, एक सोनभद्र की महिला
मरने वालों में पांच महिलाएं मिर्जापुर जिले के खमरिया गांव की और एक महिला सोनभद्र की बताई जा रही हैं। मृतकों की पहचान —
सविता (28)
साधना (15) — सगी बहनें
शिवकुमारी (17)
अंजू देवी (20)
सुशीला देवी (60)
कलावती देवी (50, सोनभद्र निवासी)
बताया गया कि खमरिया गांव से करीब 15 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी गांव पहुंचते ही मातम छा गया।
प्रशासन ने जांच के आदेश दिए, मुआवज़ा घोषित
घटना की सूचना मिलते ही डीएम पवन गंगवार और जीआरपी एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, फिर भी कुछ महिलाएं प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा में उतर गईं और हादसे का शिकार हो गईं।
डीएम ने बताया कि सभी मृतक ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Read More News..
Charkhi Dadri :- दूसरी मंडियों से महंगा बिका नगद में बाजरा | दूसरे जिलों से पहुंच रहे किसान
बहादुरगढ़ बस स्टैंड के पास ट्रक से 10 लाख नकद चोरी, नशे में मिला ड्राइवर