Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

हीरोइन बनाने का झांसा देकर नाबालिक से रेप केस में हरियाणवी बौना कॉमेडियन को दोषी करार, जाली दस्तावेज बनाकर शादी की

हरियाणा राज्य के मशहूर बौना कॉमेडियन दर्शन को नाबालिक लड़की से रेप मामले में हिसार में एडीजे सुनील जिंदल की कोर्ट ने दोषी करार दिया है ।

इस केस की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। जिसमें अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। सितंबर 2020 को अग्रोहा क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिक बेटी के साथ रेप होने की शिकायत दी थी । इस मामले में पुलिस ने आरोपी हरियाणवी बौना कॉमेडियन कलाकार को गिरफ्तार किया था।

पीड़िता के वकील रेखा मित्तल ने बताया कि दर्शन यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था। कई दिनों से नाबालिक लड़की को हीरोइन बनाने का झांसा दे रहा था। सितंबर 2020 को दर्शन ने नाबालिक को फोन कर कहा कि एक वीडियो शूट करनी है जिसमें उसका भी रोल है।

CHARKHI DADRI


इसके बाद पीड़िता नाबालिक लड़की दर्शन के घर चली गई। इसके बाद दर्शन और उसका भाई लड़की को मोटरसाइकिल पर एक दूसरी जगह ले गए। वहां वीडियो शूट करने के बाद दर्शन ने नाबालिक लड़की को अपने साथ चंडीगढ़ जाने के लिए बोला। इस पर लड़की ने मना किया तो उसे धमकी देने लगा। जिससे वह डर गई इसके बाद दर्शन अपने साथियों के साथ लड़की को चंडीगढ़ लेकर चला गया था।


इसके बाद दर्शन ने होटल में ले जाकर नाबालिक लड़की का रेप किया इस दौरान दर्शन ने नाबालिक लड़की के कागजात में छेड़छाड़ करके उसे बालिक बना दिया और एक संस्था के सहयोग से लड़की से शादी कर ली। इसके बाद उसने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई थी । बाद में नाबालिक अपने घर पर आई तो अपनी माँ को आप बीती बताई । इसके बाद मां ने पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने मामले में आरोप लगाए जाने पर बौना कलाकार दर्शन को गिरफ्तार किया था   Read More…

Popular Articles