गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है

चरखी दादरी – गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है। दोनों ने अलग अलग आयुवर्ग के तहत अपनी चुनौतियां रखी थी, जिसमें दोनों ने ही जिला स्तर पर विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इसके साथ ही दोनों का स्टेट लेवल की प्रतियोगिता के लिए चयन भी हो गया है।
इस विषय में जानकारी देते हुए दोनों बच्चों के मामा अधिवक्ता विकास फौगाट ने बताया कि आज ही गांव गोठडा में यह जिला स्तरीय एक दिवसीय स्पर्धा संपन्न हुई है। इसमें उनके भांजे जयंत डुडी व सेम डुडी ने अपनी चुनौती रखी थी। सेम डुडी ने आयुवर्ग अंडर 11 मे अपनी चुनौती रखी। उसने 22 किलोग्राम भारवर्ग के तहत शानदार प्रदर्शन किया। पूरे जिले के चारों ब्लाकों से आए हुए बाल पहलवानों के साथ मुकाबला करते हुए वो खिताबी चरण में पहुंचा। यहां पर उसने सबसे बेहतरीन खेल को दिखाया। उसने एक तरफा अंको के साथ शानदार तरीके से मुकाबला जीता है।
इसी प्रकार उसके चचेरे भाई जयंत डूडी ने आयुवर्ग अंडर 14 के तहत 52 किलोग्राम में अपनी चुनौती सभी के सामने रखी थी। यहा वह विजेता रहा। इस प्रकार दोनों भाईयों ने स्टेट लेवल के लिए अपनी टिकट को भी पक्का कर लिया है। सभी को उम्मीद है कि वो राज्य स्तर पर भी अपने प्रदर्शन को दोहराएंगे।
उनकी इस जीत पर दोनों बच्चों के अभिभावकों अधिवक्ता  तेजवीर डुडी, चरण सिंह, जयोति, सुनिता, ललित, लाल सिंह, राजेंद्र, गोपेंद्र सहित फतेहगढ के ग्रामीणों व मौजिज लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • Related Posts

    कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है

    चरखी दादरी – आगामी कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है। इसे…

    जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के तहत शतरंज की स्पर्धाओं का आयोजन झोझू कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करवाया गया

    चरखी दादरी – इन दिनें आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के तहत शतरंज की स्पर्धाओं का आयोजन झोझू कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *