
माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा शहीद उद्यम सिंह जयंती पूर्व दिवस पर नगर की निजी आईटीआई में रक्तदान कैंप लगाया। इस कडी का 922वां कैंप रहा। अध्यक्षता डायरेक्टर विकास श्योराण व अंजू ने की। मुख्य अतिथि मधु गुप्ता ने शिरकत की। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की गई।
एम्स बाढसा के चिकित्सकों दीप्ती रंजन राउज व सहयेागियों ने 34 यूनिट रक्त एकत्रण किया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला अफजाई की गई व प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ।
सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि शहीदों की शहादत हमे हमेशा देश को अपने जीवन में सर्वोपरी स्थान देने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। असंख्य शहीदों की बदौलत मिली आजादी को हमें देश को विकसित, उन्नत करने के लिए कार्य करते हुए पूरी तरह से उनके सपने को साकार करने के लिए योगदान देना चाहिए।
मौके पर अंशुल, विकास, सरताज, नवीश, बंटी, फतेह सिंह, बंटू, विशाल, सरोज, गौरव अजीत, संजीत, संजीव थे।
I am really inspired with your writing abilities and also with the structure in your weblog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it is uncommon to peer a nice blog like this one these days!