
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया है । BLA ने बयान जारी कर बताया कि उसने 182 पैसेंजर को बंधक बना रखा है इससे पहले BLA ने 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने की बात कही थी
BLA ने बयान में इस बात का भी जिक्र किया है कि 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और एक ड्रोन भी मार गिराया गया है BLA के लड़ाकों का अब भी जफर एक्सप्रेस पर पूरी तरह नियंत्रण बना हुआ है।
पाकिस्तान सरकार बोली इमरजेंसी लागू अलग-अलग कर बयान आए सामने
पहला ब्यान :-
क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर पहरो कुनरी और गदालर के बीच भारी फायरिंग की खबर आने के बाद इलाके में इमरजेंसी के आदेश जारी कर दिए गए।
दूसरा ब्यान :-
ट्रेन मैं 9 कोच थे इनमें 500 यात्री सवार थे इस हथियारबंद लोगों ने टनल नंबर 8 में रोक लिया था जिसके बाद सरकार यात्रियों से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रही है।
तीसरा ब्यान :-
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाका पथरीला होने की वजह से अफसर को मौके पर पहुंचने में मुश्किलें आ रही है।
चोथा ब्यान :-
क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू की गई है सभी डॉक्टरों , कंसलटेंट और नर्सों को अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं
ब्यान में ट्रेन की पटरी उड़ाने की बात कही
BLA ने एक बयान में कहा की रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया है जिसकी वजह से जफर एक्सप्रेस ट्रेन को रुकना पड़ा इसके बाद हमारे लड़ाकू ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया है बंधकों में पाकिस्तान सुना पुलिस एंटी टेररिज्म फोर्स और इंटर सर्विसेज , इंटेलिजेंस के एजेंट शामिल हैं । यह सभी पंजाब जा रहे थे अगर किसी तरह का समय हस्ताक्षर हुआ तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा
BLA ने कहा कि हमने महिलाओं बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बना रखा है Read More…