बौंद कलां , डोहकी, पांडवान, कन्हेटी , समसपुर, मोरवाला, स्वरूपगढ़, छपार व लोहरवाड़ा सहित कई गांवों के लिए अच्छी ख़बर

प्रदेश सरकार ने चरखी दादरी के अनेक गांवों में सिंचाई व फ्लड के लिए 27 परियोजनाओं के लिए 58.33 करोड़ की परियोजनाओं मंजूर की हैं। परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी दिनों में यो परियोजनाएं धरातल पर शुरू होने से क्षेत्र मंे विकास दिखाई देगा।

 

दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि पिछले दिनों दादरी क्षेत्र में सिंचाई व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थाई समाधान बारे मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 56वीं बैठक में विशेषतौर पर प्रदेश सरकार द्वारा दादरी में 27 परियोजनाओं के लिए 58.33 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। जिसमें जल निकासी सिंचाई योजना के तहत बौंद कलां, नीमड़ी, मालपोष, बौंद खुर्द, जयश्री, निमली, अखत्यारपुरा, डोहकी, पांडवान, कन्हेटी, भागवी, समसपुर, इमलोटा, मारेवाला, स्वरूपगढ़, छपार व लोहरवाड़ा सहित कई गांवों से खेतों का पानी निकालने के लिए पाइप लाइन सहित पानी निकासी के प्रबंधों की योजना शामिल है।

 

 

 

 

साथ ही पानी निकासी के लिए बिजली व मोटर सहित अन्य सामान के लिए विशेष राशि मंजूर की गई है। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान की सोच हमेशा दादरी के विकास को आगे बढ़ाने की रही है। पिता से प्रेरणा ले दादरी के विकास का संकल्प लिया है। विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी गई हैं। वहीं कहा कि बजट में भी दादरी हलका को अनेक सौगात मिलेंगी।

 

हरियाणा के रोहतक में कलयुगी भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट , मां बोली बेटी मानसिक बीमार थी

 

 

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, विधायक सुनील सांगवान से मिले

 

किसान की खेत में दवाई छिड़काव करने के कारण मौत

 

चरखी दादरी में बिना बाप की नाबालिक लड़की को आंगनबाड़ी में ले गया कबाड़ी और फिर…

 

चरखी दादरी में दो बच्चों की माँ और प्रेमी की उसी के घर पडी मिली लाश से हडकंप…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top