
चरखी दादरी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।चरखी दादरी के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान युवक की मौत हो चुकी है लेकिन मिली जानकारी अनुसार मृतक के 5 वर्ष के बेटे देव को भी जहर दिया गया है जिसका फिलहाल उपचार चल रहा है ।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक की पहचान गांव बेरला निवासी लगभग 34 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
5 वर्षीय बेटे देव की हालत गंभीर पिता की मौत
गांव बेरला निवासी संदीप ने रविवार को खेत में बने मकान पर संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया है। वहीं उसने लगभग 5 वर्ष के अपने बेटे देव को भी जहर दे दिया ऐसी जानकारी निकल कर सामने आ रही है । हालांकि पुलिस मामले की जांच करेगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया । लेकिन संदीप की मौत हो गई । परन्तु उसके बेटे देव का उपचार चल रहा है। देव की हालत गंभीर बनी हुई है। संदीप की मौत के बाद उसके शव को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। सोमवार को पुलिस कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाएगी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बाढड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिली है। युवक की मौत हो चुकी है जबकि उसके लड़के का उपचार चल रहा है। SHO दिलबाग सिंह ने शाम को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था। कि फिलहाल इस मामले में किसी के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। इसलिए मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच अधिकारी बयान लेंगे जिसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी
Read More News……
चरखी दादरी में किसान आंदोलन को लेकर क्या एक्शन लेगी खाप पंचायत ?
चरखी दादरी में बिना बाप की नाबालिक लड़की को आंगनबाड़ी में ले गया कबाड़ी और फिर…
चरखी दादरी में दो बच्चों की माँ और प्रेमी की उसी के घर पडी मिली लाश से हडकंप…