एक महिला सहित दो लोगों ने परीक्षा हैक करवाने के नाम पर राजस्थान के युवक को ठगा

राजस्थान के सुरजगढ़ तहसील के गांव उरीका निवासी सुमित पुत्र प्रीतम सिंह ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सुमित ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने 2024 में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया था। उनकी परीक्षा 5 मार्च 2024 को नोएडा में निर्धारित थी।

शिकायत के अनुसार, गांव के ही राज सिंह, जो भैंसों के व्यापार से जुड़े हैं, ने सुमित के पिता से संपर्क कर 8 लाख रुपये की मांग की। राज सिंह ने दावा किया कि वह परीक्षा को हैक करवा कर सुमित को नौकरी दिला देगा। इस विश्वास पर सुमित और उनके पिता ने 3 मार्च 2024 को दादरी के प्रेम नगर वार्ड नंबर 3 में एक महिला सुमन से मुलाकात की, जिसने ऑनलाइन परीक्षा को हैक करवाने का वादा किया था। सुमित के पिता ने उसी दिन सुमन को 4 लाख रुपये नकद दिए और पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related Posts

हल्का दादरी और हल्का बाढड़ा से बीजेपी पार्टी से टिकट फाइनल

चरखी दादरी से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर बता दे। बीजेपी पार्टी से हल्का दादरी से सुनील सांगवान चुनाव लड़ेंगे और हल्का बाढड़ा से उमेद…

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 985 व 951वें शिविर रहे। अध्यक्षता मंदीप गोपी, जगरूपफूल ने की।  मुख्य अतिथि आजाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *