Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

Charkhi Dadri में कमोद गांव के पास NH – 152 D पर ट्रक में जिंदा जले ड्राईवर और कन्डक्टर

पीछे से आ रहे दूसरे ट्राले ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी

Charkhi Dadri जिले में नेशनल हाईवे 152डी पर गांव कमोद के पास बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े एक ट्राले में लगभग रात 12 बजे पीछे से आ रहे दूसरे ट्राले ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद दोनों

गाड़ियों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।

Charkhi Dadri

आग की लपटों में फंसकर आगे खड़े ट्राले के चालक और परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिसार जिले के खांडा खेड़ी निवासी राजेश (48 वर्ष) और जींद जिले के रूपगढ़ निवासी जसवंत सिंह (40 वर्ष) के रूप में की गई है।

Charkhi Dadri

हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए दादरी और भिवानी से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि लगभग नौ घंटे बीत जाने के बाद भी उसे बुझाने में मुश्किलें आती रहीं।

Charkhi Dadri

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दो दिसंबर को भोपाल से धान भरकर जींद की ओर जा रहे थे। रात के समय उनका ट्राला गांव कमोद के पास हाईवे पर खड़ा था। इसी दौरान सरसों से भरा एक ट्राला पीछे से आया और जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लगी आग ने दोनों को बचने का मौका तक नहीं दिया।

Charkhi Dadri

Charkhi Dadri News

Read More News…

Charkhi Dadri में हड़कंप, चोरों के साथ दिखी महिला, वीडियो viral

Charkhi Dadri News : भागवी गांव की महिलाएं सड़क पर उतरीं । प्रशासन और विधायक को कड़ी चेतावनी !.

Popular Articles