नगर परिषद फाइनेंस कमेटी की बैठक अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण लगातार रद्द, विकास कार्यों में हो रही बाधा

नगर परिषद में फाइनेंस कमेटी की बैठक को अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण एक सप्ताह में दो बार रद्द किया जा चुका है। इस वजह से शहर में होने वाले विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। नगर परिषद में अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिए जाने के कारण वे दादरी नगर परिषद कार्यालय में उपस्थित नहीं हो  पाते हैं।

क्यों हुई फाइनेंस कमेटी की बैठक रद्द 

मंगलवार को फाइनेंस कमेटी की बैठक निर्धारित थी, लेकिन नगर परिषद के डीएमसी डॉ. जयेंद्र सिंह छिल्लर के अवकाश पर होने के कारण बैठक नहीं हो पाई। चेयरमैन बख्शी राम सैनी ने बताया कि भिवानी डीएमसी को बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन वे भी आवश्यक बैठक के कारण उपस्थित नहीं हो सके। एक घंटे तक अधिकारियों का इंतजार करने के बाद चेयरमैन ने बैठक रद्द कर दी।

चेयरमैन सैनी ने बताया कि अब फाइनेंस कमेटी की बैठक डीएमसी के अवकाश से लौटने के बाद ही आयोजित की जाएगी

Related Posts

हल्का दादरी और हल्का बाढड़ा से बीजेपी पार्टी से टिकट फाइनल

चरखी दादरी से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर बता दे। बीजेपी पार्टी से हल्का दादरी से सुनील सांगवान चुनाव लड़ेंगे और हल्का बाढड़ा से उमेद…

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 985 व 951वें शिविर रहे। अध्यक्षता मंदीप गोपी, जगरूपफूल ने की।  मुख्य अतिथि आजाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *