हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर, सुनील डूडीवाला, की अध्यक्षता में अचीना गांव में परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में पूरे गांव ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सुनील डूडीवाला को अपना स्नेह और समर्थन दिया, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का हौसला मिला। इस अवसर पर, सुनील डूडीवाला ने बाबा रामस्वरूप नाथ जैसे तपस्वी ऋषियों की तपोभूमि को नमन किया और प्रसिद्ध पहलवान पंडित श्योराण पहलवान की जन्मस्थली और कर्मभूमि को कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने यादव वंश के प्रमुख क्षेत्र एवं 36 समाज के भाईचारे का इस आयोजन में शामिल होने पर स्वागत और आभार प्रकट किया। समारोह के दौरान सुनील डूडीवाला ने आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी श्योराण साहब के परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्योराण साहब के नाम से गांव के वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय का नाम रखा जाना स्वतंत्रता सेनानी के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। सुनील डूडीवाला ने अचीना गांव में शिक्षा के स्तर की सराहना की और बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता ने भी अचीना से ही शिक्षा प्राप्त की थी एवं वादा किया कि वे सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे कि अचीना में शिक्षा के लिए और भी सराहनीय कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि अचीना गांव का शिक्षा स्तर हमेशा से ही बहुत ऊंचा रहा है और इसे और भी बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। अपने संबोधन में सुनील डूडीवाला ने कहा कि अचीना गांव के युवा साथी दिल्ली और गुड़गांव में रोजगार के लिए हर रोज आवागमन करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में दादरी में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे, जिससे नौजवानों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े और वे अपने क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। यह समारोह एकता, स्नेह और विकास के संदेश के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने सुनील डूडीवाला के नेतृत्व की सराहना की और उनके प्रयासों को सराहा। इस दौरान पंडित हरिओम, जसवंत यादव, नवरतन फौजी, मास्टर अमर सिंह, रामनिवास पुजारी, पूर्व सरपंच प्रेम सिंह नंबरदार, उमेद नंबरदार, पूर्व पंच सूबे सिंह, सुरेन्द्र सिंह बोहरा, मास्टर नरेन्द्र सिंह, राकेश, अशोक प्रधान, सतबीर प्रधान, कैलाश पण्डित, सुरेश पंडित, दरियाव सिंह, पृथा यादव, लिछमन जांगड़ा, प्रकाश यादव, टुन्नु कोच बौंद, जित्तू परमार बौंद, दीपक रानीला, प्रमोद दादरी, शिव कुमार जिंदल (टारगेट स्पोर्ट्स) आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है
चरखी दादरी – गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है। दोनों ने अलग अलग…