हंसावास कलां में दुःखद हादसा , सड़क पार करते समय 4 वर्षीय बच्ची की मौत

चरखी दादरी जिले के गांव हंसावास कलां में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बस अड्डे पर सड़क पार करते समय एक 4 वर्षीय बच्ची की बोलेरो कैंपर की टक्कर से मौत हो गई।

पुलिस ने मृतका के नाना की शिकायत पर अज्ञात बोलेरो कैंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच के अनुसार, हादसे के वक्त हंसावास कलां निवासी रामेश्वर अपनी दोहती इशिका के साथ बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान बोलेरो कैंपर ने बच्ची को सीधे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची को तुरंत बाढ़ड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बताया कि बोलेरो कैंपर पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे चालक की पहचान में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल भेजा। शनिवार देर शाम शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतका के नाना रामेश्वर ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात बोलेरो कैंपर चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची का नाम इशिका था और वह पिछले 2 साल से अपने नाना के घर हंसावास कलां में रह रही थी।

Related Posts

हल्का दादरी और हल्का बाढड़ा से बीजेपी पार्टी से टिकट फाइनल

चरखी दादरी से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर बता दे। बीजेपी पार्टी से हल्का दादरी से सुनील सांगवान चुनाव लड़ेंगे और हल्का बाढड़ा से उमेद…

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए

माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 985 व 951वें शिविर रहे। अध्यक्षता मंदीप गोपी, जगरूपफूल ने की।  मुख्य अतिथि आजाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *