पीछे से आ रहे दूसरे ट्राले ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी
Charkhi Dadri जिले में नेशनल हाईवे 152डी पर गांव कमोद के पास बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े एक ट्राले में लगभग रात 12 बजे पीछे से आ रहे दूसरे ट्राले ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद दोनों
गाड़ियों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।
आग की लपटों में फंसकर आगे खड़े ट्राले के चालक और परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिसार जिले के खांडा खेड़ी निवासी राजेश (48 वर्ष) और जींद जिले के रूपगढ़ निवासी जसवंत सिंह (40 वर्ष) के रूप में की गई है।
हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए दादरी और भिवानी से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि लगभग नौ घंटे बीत जाने के बाद भी उसे बुझाने में मुश्किलें आती रहीं।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दो दिसंबर को भोपाल से धान भरकर जींद की ओर जा रहे थे। रात के समय उनका ट्राला गांव कमोद के पास हाईवे पर खड़ा था। इसी दौरान सरसों से भरा एक ट्राला पीछे से आया और जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लगी आग ने दोनों को बचने का मौका तक नहीं दिया।
Charkhi Dadri News
Read More News…
Charkhi Dadri में हड़कंप, चोरों के साथ दिखी महिला, वीडियो viral
Charkhi Dadri News : भागवी गांव की महिलाएं सड़क पर उतरीं । प्रशासन और विधायक को कड़ी चेतावनी !.