
हरियाणा के झज्जर जिले के बहु झोलरी से रोडवेज की बस लगभग 50 से 55 यात्रियों को लेकर बाढड़ा के लिए रवाना हुई थी। लेकिन बाढड़ा बस स्टैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। यह बस झज्जर जिले के बहू झोलरी से चलकर चरखी दादरी जिले के गांव चिड़िया, दूधवा, दातौली, नौसवा, आदमपुर, कलाली-बलाली, झोझू कलां, गुडाना, निहालगढ़, टोडी, कुब्जा नगर, बेरला, जेवली होते हुए बाढड़ा जा रही थी। इसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गए ।
बस के पेड़ से टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। ख़बरों के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आगे बैठी हुई कुछ सवारियों को सीट से टकराने के कारण मामूली चोट लगी हैं। इसके अलावा किसी को चोट नहीं लगी है।
बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं । लेकिन बस क्षतिग्रस्त हुई है जिसके लिए मैकेनिक को मौके पर भेजा जा चुका है। हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी।
चरखी दादरी में पिता ने अपने 5 साल के बच्चे को जहर देकर खुद भी खा लिया । पिता की मौत बच्चे की हालत गंभीर
चरखी दादरी में बिना बाप की नाबालिक लड़की को आंगनबाड़ी में ले गया कबाड़ी और फिर…