राज्य सभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी ने आज स्थानीय पी डब्लू डी रैस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एक बार फिर से पंजाब सरकार ने अपने औच्छे हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए है। जिस प्रकार से हमारे हरियाणा के हिस्से का पानी रोका उससे पूरे प्रदेश के किसानों सहित आम आदमी पर इस गर्मी के मौसम में भारी मार पडने वाली है। पहले ही पानी की तंगी एक बडा मुद्दा है ऐसे में हरियााणा के हिस्से का पानी रोकना किसी तरह से जायज नहीं है इसे सहन नहीं किया जाएगा। पंजाब मुख्यमंत्री भंगवत मान व उनकी सरकार के इस फैसले का विरोध हर स्तर पर होगा व हम अपने हिस्से को लेकर रहेंगे।
किरण चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने हमारे हिस्से का 9 हजार क्यूसेक पानी रोकने के लिए कदम उठाए है, जबकि हमने कभी भी दिल्ली को उसके हिस्से पानी नहीं देने का कदम उठाया चाहे पिछले दस साल वहां आम आदमी पार्टी की सरकार रही लेकिन हरियाणा ने कभी एक बूंद पानी का हक उनका नहीं मारा व न रोका, ऐसे में पंजाब जो कर रहा है वो कतई जायज नहीं है। यह केवल राजनीति है जिसका फायदा किसी को नहीं होने वाला।

उन्होने कहा कि चरखी दादरी में हर साल किसानों की फसलें बारिश के सीजन में जल भराव के कारण हर साल बर्बाद हो जाती थी मगर अबकी बार जल संसाधन विकास मंत्री श्रूति चौधरी ने यहां दादरी जिले के करोड़ों रुपए खर्च कर इस का समाधान कर दिया है जल्द ही यहां कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि गांवों में बेकार पड़े जोहड़ो एवं तालाब में अमृत जल सरोवर स्कीम के तहत अनेकों कार्यों के लिए बजट मुहैया कराया गया है। गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए अनेकों गांवों में एवं छोटी छोटी ढाणियों में योजनाओं पर काम हो रहा है। इस साल से पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। सालों से पड़े सूखे नालों की सफाई चल रही है जिसके लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा अधिकारीयों विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करवाने के निर्देश भी जारी किए उन्होंने कहा कि किसी कार्य में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं होगी और विकास कार्यों गुणवत्ता मानकों का ध्यान रखा जाए । किरण चौधरी राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार बीजेपी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई। उन्होंने ने पर्यटकों पर हुए हमले को एक कायरता एवं बर्बर हमला करार दिया। उन्होंने ने निर्दाेष पर्यटकों पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। देश की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने ने काकड़ोली गांव के एयरफोर्स के जवान नवीन श्योराण की लद्दाख में हुई शहादत पर परिवार एवं स्वजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता यह देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। विभिन्न प्रशासनिक अधिकरियों की उपिस्थति रही। इस अवसर पर दिलबाग निमाड़ी, कृष्ण फौगाट, विजय खोरड़ा, बीजेपी नेत्री सुनिता दांगी, सत्या लेघा, जयप्रकाश टिकाण, महेंद्र सरपंच, अजित भागवी, रामभक्त यादव, राजेश, पार्षद श्याम लाल, शर्मिला गोठडा, अमित जेडिया, आदि बीजेपी कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।