भाजपा एससी मोर्चा चरखी दादरी जिला प्रभारी भारत भूषण टॉक का कमलम जिला कार्यालय में पहुंचने पर एससी मोर्चा जिला चरखी दादरी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष बलराज खरेरा ने बताया की जिला प्रभारी भारत भूषण का एक दिन का प्रवास रहा जिला अध्यक्ष डॉक्टर किरण कलकल व जिला प्रभारी ने एससी मोर्चा के पदाधिकारी को अपना मार्गदर्शन दिया इसके साथ-साथ गांव रानीला, कोल्हावास व नगर दादरी मे एससी समाज के लोगों के बीच जाना हुआ उनकी समस्याएं सुनी और भाजपा सरकार द्वारा लागू एससी समाज की नीतियों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया और विभिन्न योजनाओं के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया उन्होंने आश्वासन दिया आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सDमस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा भारत भूषण टॉक को चरखी दादरी एससी मोर्चा जिला प्रभारी बनाने से संगठन और अधिक मजबूत होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मुंशी राम साहू, महामंत्री ललित ग्रेवाल, कृष्ण सरपंच, अरुण कुमार, संजय बंसल, अनूप कुमार, मोहन वाल्मीकि, दिलबाग सरपंच, धर्मवीर इमलोटा, केदारनाथ, जसवंत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
हल्का दादरी और हल्का बाढड़ा से बीजेपी पार्टी से टिकट फाइनल
चरखी दादरी से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर बता दे। बीजेपी पार्टी से हल्का दादरी से सुनील सांगवान चुनाव लड़ेंगे और हल्का बाढड़ा से उमेद…