चरखी दादरी
नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन में रविवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सोलंकी, प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश बलकरा, अमरजीत फौजी चिड़िया, और ब्रह्मपाल बाढड़ा ने संयुक्त रूप से की।
19 को होगी बड़ी बैठक
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जुलाई को सुबह 10 बजे नई अनाज मंडी किसान भवन में एक बड़ी पंचायत के माध्यम से संगठन की तरफ से पंचायती उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। एमएसपी खरीद गारंटी कानून मोर्चा हरियाणा संयोजक जगबीर घसोला ने इस बात की पुष्टि की।
सड़क के साथ-साथ कलम की लड़ाई भी लड़ेंगे
प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सोलंकी और अमरजीत चिड़िया ने कहा कि संगठन के हजारों कार्यकर्ता किसानों की आवाज बुलंद करते आए हैं और विधानसभा चुनाव में संगठन के प्रत्याशी की मदद करेंगे। प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा और ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा ने कहा कि चौधरी छोटू राम की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए किसान अब सड़क के साथ-साथ कलम की लड़ाई भी लड़ेंगे।
राजनीतिक क्षेत्र में उतरना आवश्यक
जिला अध्यक्ष राजेश बलकरा, सुरेंद्र पहलवान निमली, ट्रैक्टर यूनियन प्रधान राजेंद्र डागर सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि किसानों को अपनी मांगों के लिए अब राजनीतिक क्षेत्र में उतरना आवश्यक हो गया है। सूबेदार मीर सिंह और पूर्व सरपंच रमेश कौशिक ने भी किसानों को राजनीति में सक्रिय होने की सलाह दी।
ये रहै बैठक में मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में सैकड़ों किसानों के साथ-साथ भूप सिंह दलाल धारनी, यादवेंद्र डूडी, कटार सिंह, राजवीर शास्त्री, नरेंद्र फतेहगढ़, कृष्ण चिड़िया, सुनील कन्हेटी, पंडित रामचंद्र, रणबीर मानकावास, कालू नंबरदार अचीना, ओमवीर चांदवास, शिवकुमार, राकेश सरपंच डोहकी, पूर्व सरपंच ढिल्लू, भगवती शर्मा, भूपेंद्र रामबास, भूप सिंह, महीराम, मा. दयानंद निमली, पप्पू पंच, मोहित घसौला, संदीप कुमार लोहरवाडा, होसियार सिंह, रणबीर, पवन, सुंदर, राजेश सहित अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।