चरखी दादरी के प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन में जहर निगला , 10 वीं और 12 वीं के स्टूडेन्ट, वैलंटाइन डे के दिन घर से भागे

चरखी दादरी जिले के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने राजस्थान जाकर जहर निगल लिया | इस दौरान लड़के की मौत हो गई है जबकि नाबालिक लड़की की हालत गंभीर है | यह दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और चरखी दादरी के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे | यह दोनों वैलेंटाइन डे के दिन घर से भागे थे | दोनों शादी करना चाहते थे इसी दौरान उन्होंने ट्रेन में ही जहर निगल लिया इसके बाद उन्हें श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर उनको उल्टियां करते देख पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया ! अब पुलिस लड़की के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज कर कार्रवाई करेगी

https://www.youtube.com/post/Ugkx3Mtp5gMSGtazQyMyQDgL7syDG3w7-e42

घर से भागने के बाद जब लोकेशन निकाली तो..

 

सदर थाना प्रभारी दिव्यांशी सिंगला के अनुसार सदर थाना के अंतर्गत आने वाले एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं कक्षा की छात्रा और 12 कक्षा के छात्र के बीच लव अफेयर चल रहा था, इसी दौरान दोनों वैलेंटाइन के दिन घर से भाग गए थे.
बच्चों को ढूँढा पर नहीं मिला सुराग….

दोनों परिवारों ने अपने बच्चों को अपने-अपने स्तर पर ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद पुलिस थाने में गुमशुदीगी की शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही पुलिस ने जब उन्हें ट्रेस किया तो उनकी लोकेशन राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाई गई , इसलिए पुलिस उन तक पहुंच सकी

 

श्रीगंगानगर के GRP थाना प्रभारी धर्मपाल लेघा ने बताया कि 14 फरवरी रात को चरखी दादरी के थाने में लड़की के पिता की ओर से लड़के के खिलाफ उनकी बेटी का अपहरण कर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है लड़की के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी इसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच के मुताबिक दोनों 14 फरवरी को परिजनों से बचने के लिए ट्रेन से श्रीगंगानगर पहुंच गए ¦ श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर 20 फरवरी की शाम करीब 7:00 बजे दोनों सादुलपुर – सूरतगढ़ ट्रेन से उतरे सफर के दौरान ही दोनों ने जहरीला पदार्थ निकल लिया

https://www.facebook.com/Charkhidadrinewschannel/posts/pfbid02SFNJF9NTHbgKo6X6PeZvhE4tLarz8xMTDoBK38cn48WCfCLEi4fNU8ENuyq3s29ml

पूछताछ की तो एक दूसरे को भाई-बहन बताया

थाना प्रभारी का कहना है कि जब यह श्रीगंगानगर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उनसे पूछताछ की तो दोनों ने एक दूसरे को भाई-बहन बताया, उन पर शक हुआ तो पूछताछ की गई पुलिस से बचने के लिए वह बहाने से बैग लेने के लिए ट्रेन में गए | लेकिन जब ट्रेन चलने लगी तो बैग लिए बिना ही उतर गए इसी दौरान दोनों उल्टियां करने लगे पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया वहां लड़के की मौत हो गई जबकि लड़की की हालत  गंभीर है

 

 

 

https://charkhidadrinews.com/carkhi-dadri-news/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top