Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

सोनीपत में दो पक्षों के मध्य हुआ खूनी जंग,महिला की हुई मौत,हुआ था प्लॉट को लेकर विवाद,दोनों पक्षों की तरफ से चले थे लाठी डंडे,10 बताए गए घायल

सोनीपत क्षेत्र अंतर्गत,थाना कलां गांव में एक जमीन विवाद ने बुधवार को शाम में अचानक उग्र हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा 400 वर्ग गज के प्लॉट को ले हुई इस हिंसक झड़प में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं।सूचना मिलते ही पुलिस कारवाई में जुट गई है। जिसमें मृत महिला की कमला देवी के रूप में पहचान की गई है।

मृतका के भतीजे,जगत ने जानकारी देते हुए बताया कि विवादित प्लॉट उनके ही परिवार का है जिसपर दूसरे पक्ष ने कब्ज़ा करने की कोशिश की।इसके पहले भी पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत की थी।विपक्षी गुट प्लॉट की दीवार को गिरा, गेट लगाने की कोशिश कर रहे थे।

जगत ने बताया कि जब बुधवार को अपने परिवार और कुछ ग्रामीणों को लेकर जब प्लॉट पर गए तब दूसरे गुट ने उनपर हमला कर दिया जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए।जिन्हें उपचार हेतु खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कमला देवी को मृत घोषित करार कर दिया जबकि अन्य घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

वहीं थाना प्रभारी खरखौदा ,देवेंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।अभी पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।

भिवानी में एक शराब ठेके पर की गई फायरिंग,दी गई ठेके को बंद करने की धमकी-कहा,ठेका बंद कर नहीं तो तू पहला दुश्मन होगा,सेल्समैन के लिए चलाई हुई गोली जा लगी ग्राहक को।

चरखी दादरी की सड़कों पर गड्ढों ने मचाया हाहाकार लोगों की जान जोखिम में

Popular Articles