उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में भरथना इलाके से एक लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा नहीं है। यहां आरोप है कि एक युवक ने हिंदू नाम पहचान बनाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर ,उसका धर्म प्रवर्तन कराया और उसके बाद उसपर निकाह करने का दवाब बनाया। सूचना मिलने पर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और युवती को उसके कब्जे से मुक्त कराया।
जहां आरोपी हुआ गिरफ्तार , वहीं युवती भी हुई मुक्त
भरथना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि 8 जुलाई को उसकी बेटी घर से लापता हो गई थी।11 जुलाई को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई।और 12 जुलाई की रात युवती ने मां से फोन पर बात की जिसमें उसने मां को सच्चाई बताई।उसने अपनी मां को बताया की वह राजकुमार नामक युवक के साथ गई और, लेकिन उसे अब पता चला है कि युवक हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान है।और उसका वास्तविक नाम सलमान है।और सलमान ने उसका धर्मांतरण करवाया है।
हाथ में कलावा ,माथे पर तिलक
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को सही सलामत मुक्त कर लिया। वहीं युवक की पहचान सलमान निवासी अहेरीपुर,थाना बकेवर के रुप में की गई है।परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि सलमान ने खुद को हिंदू दिखाने के उद्देश्य से माथे पर तिलक और हाथ में कलावा के साथ काला धागा भी बांध रखा था।जिसे वह शनिदेव का कहा करता था।
धर्मांतरण गैंग से संबंधित जताई जा रही आशंका
ऐसी आशंका है कि आरोपी सलमान का संबंध धर्मांतरण के लिए मुख्य रूप से कुख्यात जमालुद्दीन उर्फ छांगुर गैंग से भी हो सकता है,जिसे कुछ दिनों पहले बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया था।फिलहाल छांगुर गैंग के औरैया जनपद में सक्रिय होने की जांच जारी है,क्योंकि सलमान का भी गांव अहेरीपुर, औरैया सीमा के पास है और उसका ननिहाल औरैया के बावरपुर में है।और ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
Read More News……