Shocking Accident in Mahendragarh: Farmer Killed by Electric Shock While Working

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के गाव मालडा सराय में खेत में मोटर चलाते वक्त अज्ञात कर्म के चलते की युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई है।

मृतक के भाई प्रदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई संदीप खेती-बाड़ी का काम करता था । वह खेत पर बनी कोटडी में मोटर चला रहा था उस वक्त अचानक करंट लग गया जिसे उसकी मौत हो गई ।

 

जब हमें घटना के बारे में पता चला तो हम मौके पर पहुंचे और मेरे भाई संदीप को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल लेकर आए । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

उसने बताया कि वह दो भाई है बड़ा भाई संदीप खेती-बाड़ी का काम संभालता था और वह खुद पढ़ाई करता है संदीप शादीशुदा है उसके एक वर्ष की लड़की है हम संयुक्त परिवार में रहते हैं और इस घटना में किसी का कोई दोस्त नहीं है निभाई के करंट लगने से उसकी मौत हुई है अधिक जानकारी के www.charkhidadrinews.com से जुड़े रहे

 

Read More News….

 

चरखी दादरी में नवजात शिशु के शव को ले जा रहा था कुत्ता, माँ की ममता हुई शर्मशार..

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top