हरियाणा के झज्जर जिले के मातनहेल गांव के एक किसान की कीटनाशक दवा छिड़कते समय तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। मातनहेल निवासी युद्धवीर शनिवार की शाम अपने खेतों में कीटनाशक दवा छिड़कने के लिए गया था लेकिन देर शाम तक काम करते-करते किसान को दवा का असर होने लगा।

Charkhidadrinewschannel


इसके बाद परिजनों ने युद्धवीर की हालत खराब होने के बाद उसे झज्जर शहर के नीजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया 47 वर्षीय किसान की मौत की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए निजी अस्पताल से सामान्य अस्पताल में रखवाया और कागजी कार्रवाई में जुट गई

 

 

 

चरखी दादरी में दो बच्चों की माँ और प्रेमी की उसी के घर पडी मिली लाश से हडकंप…