आज यानी सोमवार को कैथल में एक 40 वर्षीय किसान की करंट लगने से दुखद मृत्यु हो गई।मृतक अपने खेत में चल रहे बिजली की मोटर को बंद करने गया था बारिश के कारण तार पूरी तरह से गीली थी।
मोटर बंद करने के क्रम में उसका हाथ खुले तार से जा लगा ,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई।यह घटना कलासर गांव की बताई जा रही है।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से उसके शव को पीएम हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया।अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राजेश युवक गांव में ठेके पर जमीन लेकर खेती कर रहा था और सुबह के समय अपने खेत में समर्शेबल की मोटर को बंद करने गया और उसी क्रम में बिजली की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।परिजनों ने यह भी बताया कि उसकी तीन छोटे बेटियां और एक बेटा है।उनका पूरा परिवार राजेश पर ही आधारित था।परिजन उनके परिवार को सहायता देने की मांग कर रहे हैं

वहीं कलासर थाना जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पीएम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।और संबंधित मामले में इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के अंतर्गत कारवाई की है।

चरखी दादरी पशु बाहर निकालने के लिए तालब में उतरा था 12th कक्षा का छात्र नकुल..

चरखी दादरी की सड़कों पर कैंडल लेकर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता | Congress