पलवल में एक महिला के साथ बलात्कार होने का मामला सामने आया है।यह घटना गदपुरी थाना क्षेत्र की बताई गई है।पुलिस ने मामले रविवार को दर्ज भी कर लिया।वहीं पीड़िता ने मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति पेशे से ड्राइवर है जिस कारण अक्सर ही बाहर रहता है।18 -19 जुलाई की रात 12 बजे वह अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी उसी समय नारायण नमक युवक उसके घर में आ घुसा।

और महिला को बिस्तर पर दबोच लिया,विरोध करने पर देसी कट्टा दिखा बच्चों समेत महिला को मारने की धमकी दे डाली।आरोपी युवक ने महिला का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया।और लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर ,वीडियो वायरल करने की धमकी दे अलग अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

एक अगस्त को पीड़ित ने गदपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।उसे आरोपी ने पलवल से बाहर न जाने की भी धमकी दी। थाना प्रभारी गदपुरी अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Charkhi Dadri :- परिवार का रो रो कर बुरा हाल, मां के साथ दवाईयां लेने गया था बेटा, फिर जो हुआ..

गर्लफ्रेंड से मिलने गया , पेड़ पर लटका मिला सिर , धड खा गए जानवर, लड़की से पूछा तो बताई लोकेशन