Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

गर्लफ्रेंड से मिलने गया , पेड़ पर लटका मिला सिर , धड खा गए जानवर, लड़की से पूछा तो बताई लोकेशन

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के समीप एक सुनसान जगह पर 22 वर्षीय एक युवक का सर फंदे पर लटकता हुआ मिला।यह युवक 3 अगस्त से ही लापता बताया जा रहा है। यहां आसपास में युवक का धड़ भी टुकड़ों में पड़ा मिला है।हाथ पैर सब पूरी तरह से अलग मिले हैं।

हालांकि पुलिस ने आत्महत्या की कारवाई की है। वहीं जांच अधिकारी के मुताबिक, पेड़ और फांसी लगाने के बाद युवक के धड़ को जंगली जानवर ने नोच लिया,जिससे उसका धड़ टूटकर नीचे गिर गया।
जबकि युवक के परिजनों के मुताबिक यह हत्या है।उसे मारकर फिर पेड़ से लटकाया गया। उसका सर किसी लड़की के दुपट्टे से लटका हुआ मिला है।वह दिल्ली से गुरुग्राम अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।उस लड़की ने ही इस घटनास्थल की लोकेशन दी, जिससे शव तक पहुंचा जा सका है।उन्होंने इस मामले में हत्या के कारवाई की मांग की है।

मृतक की पहचान बिहार राज्य अंतर्गत जिला कटिहार के किशनपुर गांव निवासी राकेश मंडल के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक,वह दिल्ली में रहता था और एक निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री का काम करने गुरुग्राम आया था।

डीएलएफ फेज वन थाना प्रभारी एसएचओ राजेश बागड़ी ने जानकारी दी और कहा कि मृतक 3 अगस्त से ही लापता था और उसके मामा के लड़के संजय ने बताया कि 21 अगस्त को राकेश की आखिरी लोकेशन एक लड़की के पास से मिली ।उसके बाद परिजन थाने गए और राकेश की तलाश में जुट गए।

मौका ए वारदात से पुलिस को एक बैग मिला है जिसमें मृतक के कपड़े और अन्य चीजें भी हैं।शव के टुकड़ों को जमा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों का कहना है कि राकेश की हत्या की गई है।उसके शरीर और जानवरों के दांत के साथ साथ किसी चीज से काटने और चीरने के भी निशान मौजूद हैं।
वहीं एसएचओ राजेश बागड़ी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।

Charkhi Dadri :- परिवार का रो रो कर बुरा हाल, मां के साथ दवाईयां लेने गया था बेटा, फिर जो हुआ..

चरखी दादरी में रेलवे ट्रैक पार कर रही थी युवती, आ गई ट्रेन…

Popular Articles