चरखी दादरी : वीरवार दोपहर करीब तीन बजे नगर परिषद की टीम ने बस स्टैंड रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। लगभग एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान दुकानों के सामने रखा सामान और साइन बोर्ड हटाए गए। नगर परिषद की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सड़क पर रखा सामान उठाया गया


नगर परिषद टीम ने दुकानों के बाहर सड़क तक फैले सामान और साइन बोर्ड को हटाकर जब्त कर लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से सामग्री नगर परिषद कार्यालय पहुंचाई गई। बताया गया कि दुकानों के बाहर रखा सामान और ग्राहकों के वाहन सड़क जाम का कारण बनते थे।

दुकानदारों और रेहड़ी वालों में अफरा-तफरी


जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, दुकानदारों ने जल्दी-जल्दी अपना सामान भीतर समेटना शुरू कर दिया। वहीं कई रेहड़ी चालक अपनी गाड़ियां गलियों की ओर ले जाते हुए नज़र आए।

कार्रवाई को लेकर बहसबाजी


नगर परिषद सचिव गौरव शर्मा की अगुवाई में टीम ने कार्यालय से लेकर रोहतक चौक तक अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान कई दुकानदारों और टीम सदस्यों के बीच कहासुनी भी हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीन महीने तक अभियान जारी


नगर परिषद सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह मुहिम अगले तीन महीने तक लगातार जारी रहेगी। उनका कहना है कि अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त करना है, ताकि लोगों को जाम और अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

चरखी दादरी की सड़कों पर गड्ढों ने मचाया हाहाकार लोगों की जान जोखिम में

हरियाणा के कॉलेजों में स्टाफ की भारी कमी, 8645 पद खाली — भर्ती प्रक्रिया शुरू