जिले के बाढड़ा क्षेत्र में स्थित शोरा डिस्ट्रीब्यूटरी से एक मासूम का शव मिला। जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग के कर्मचारी नहर के साइफन की सफाई कर रहे थे , तभी उन्हें कचरे के बीच शव दिखाई दिया । तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।
सूचना पर बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर दादरी सिविल अस्पताल भिजवाया। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया ।
लगभग एक सप्ताह पुराना शव
बाढड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि शव लड़के का है, जिसकी उम्र करीब 8 से 9 महीने प्रतीत हो रही है। शव लगभग एक सप्ताह पुराना होने के साथ ही काफी हद तक खराब हो चुका था । इसी कारण पोस्टमॉर्टम रोहतक पीजीआई में बोर्ड से करवाया जाएगा।
पहचान की कोशिश जारी
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पुलिस थाने में इस उम्र के किसी बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं है। फिलहाल, शव की पहचान के प्रयास आसपास के थाना क्षेत्रों और अन्य माध्यमों से किए जा रहे हैं।
चरखी दादरी में नगर परिषद की कार्रवाई, दुकानदारों का सामान जब्त — अतिक्रमण पर चेतावनी
Charkhi Dadri – माँ बाप के नहीं रुक रहे आंसू , छपार कॉलेज के लिए निकला था रितिक , नहीं लौटा वापिस..