चरखी दादरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार शाम को लोहरवाड़ा गांव के समीप
नेशनल हाईवे 334B पर दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि
so so
यह हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ, जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दो लोग घायल हो गए।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। but
soso
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल
112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही
पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।
वाहनों के क्षतिग्रस्त होने और मलबा फैलने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था।
ऐसे में प्रशासन द्वारा JCB मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रकों को किनारे
कराया गया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
so so
फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो सकी है so
इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
so so
and Read More News…..
चरखी दादरी के मिर्च गांव में 30 जून को पहुंचेगा प्रशासन , Charkhi Dadri जिले की पांच महत्वपूर्ण बड़ी ख़बरें , अभी पढ़ें
so so
Charkhi Dadri :- Oscar hospital में हिसार से क्यों पहुंची टीम , महिला को hospital ने दे दी..