Charkhi Dadri जिले के कस्बा झोझू कलां में रविवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बस अड्डे के पास स्थित चार दुकानों में सेंध लगाई। चोर दुकानों के ताले तोड़कर और शटर उखाड़कर लाखों रुपये की नकदी व कीमती सामान चुरा ले गए। घटना के बाद कस्बे के दुकानदारों में रोष का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना झोझू कलां से सतनाली जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों में हुई। चोरों ने बालाजी मेडिकोज, न्यू फैशन गारमेंट्स, स्टार मोबाइल और गोल्डन बुक डिपो को निशाना बनाया। दुकानदारों को सोमवार अलसुबह घटना की जानकारी मिली।

बालाजी मेडिकोज के संचालक शमशेर, निवासी गांव कलाली, ने बताया कि उनकी दुकान से चोर करीब 1 लाख 85 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। वहीं गोल्डन बुक डिपो के संचालक नरेश कुमार, निवासी गांव निहालगढ़, के अनुसार उनकी दुकान में रखे 50 हजार रुपये चोरी हो गए, जिन्हें सोमवार को बैंक में जमा करवाया जाना था।

5,500 रुपये की नकदी और बड़ी मात्रा में कपड़े चोरी

स्टार मोबाइल दुकान के संचालक आशीष कुमार, निवासी झोझू कलां, ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें नकदी के अलावा मोबाइल फोल्डर, ईयर बड्स और अन्य सामान शामिल है। न्यू फैशन गारमेंट्स के संचालक सोनू, निवासी गांव दगड़ौली, के अनुसार उनकी दुकान से करीब 5,500 रुपये की नकदी और बड़ी मात्रा में कपड़े चोरी हुए हैं, जिनमें ट्रैक सूट, स्वेटर, पेंट, शर्ट और लोअर शामिल हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

चोरी की यह घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। स्टार मोबाइल दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि करीब रात 12:56 बजे छह चोर दुकान में घुसते हैं और टॉर्च की रोशनी में वारदात को अंजाम देते हैं। पहचान छुपाने के लिए सभी चोरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। करीब डेढ़ मिनट में चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए।

Charkhi Dadri News:

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने पहले शटर के ताले तोड़कर दुकान में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सेंटर लॉक नहीं खुलने पर उन्होंने लोहे की रॉड से शटर को उखाड़ दिया। दुकानदारों के अनुसार देर रात करीब साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच एक घंटे के दौरान चारों दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

झोझू कलां थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दुकानदारों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है। इसके अलावा थाना पुलिस के साथ सीआईए और स्पेशल स्टाफ की टीमें भी जांच में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Charkhi Dadri

Read More News ……

Charkhi Dadri News – अशोक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CM फ्लाइंग की रैड के दौरान संचालक का बढ़ा B P , हॉस्पिटल में भर्ती

Charkhi Dadri – 20 दिन में जवाब दे गई 1.17 करोड़ की सड़क | मकड़ाना गांव में रोष, सरकार से जांच की. Charkhi Dadri news, Makrana village road, 1.17 crore road scam