चरखी दादरी में शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे 148 बी पर उत्सव गार्डन के पास एक ट्रक और कैंपर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिलावल गांव के 45 वर्षीय अशोक और 65 वर्षीय अत्तर के रूप में हुई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अत्तर और अशोक खोरड़ा से अपने काम से लौट रहे थे, और अशोक गाड़ी चला रहा था। जब वे उत्सव गार्डन के पास पहुंचे, तो महेंद्रगढ़ चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कैंपर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों भाइयों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और शवों को दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी एचसी अनिल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया गया। मृतकों के भाई नरेंद्र के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।