बाढडा में इनेलों व बसपा के कार्यकर्ता सम्मेेलन

चरखी दादरी – बाढडा में इनेलों व बसपा के कार्यकर्ता सम्मेेलन के पूरी तरह से सफल होने पर दोनों दलों के नेताओं द्वारा इसका श्रेय पार्टी के पदाधिकरियों, कार्यकर्ताओं की जी तोड मेहनत के साथ साथ आम नागरिकों के सहयोग को दिया गया। सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद अदा करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावा, व बसपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खोरडा व अन्य  वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि राज्य में गठबंधन के उपरांत दोनों दलों द्वारा संयुक्त रूप से भिवानी महेंद्रगढ लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं सम्मेलन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए जिस प्रकार आम जन ने भी अपना सहयोग दिया उसने दिखा दिया है कि अब प्रदेश में बदलाव के लिए जनता पूरी तरह से तैयार है। कहने को तो यह कार्यकर्ता सम्मेलन था लेकिन जिस प्रकार से पूरे क्षेत्र से बडी संख्या में हर एक वर्ग के आम नगारिक ने पहुंच कर अपना प्र्रेम व आशाीर्वाद दिया वो दिखाने के लिए काफी है कि बीजेपी, कांग्रेस व इनके सहयोगियों की नीतियों से सभी परेशान है आने वाले दिनों में इनेलो गठबंधन की सरकार हर एक आदमी बनती देखना चाहता है क्योंकि वो जान गया है कि गरीबों के सच्चे हितैषी केवल यही दो दल है। इस समर्थन, प्रेम तथा आशीर्वाद के लिए सदैव आभारी रहेंगे व वक्त आने तथा अवसर मिलने पर सभी का यह ऋण सूद सहित विकास योजनाओ के जरिए उतारा जाएगा।
गठबंधन के नेताओ ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि इसी तरह का प्रेम, समर्थन व आशीर्वाद आगामी विधानसभा में भी सभी गठबंधन पर बनाए रखे जिससे कि जनविरोधी सरकार को हम सभी मिलकर उखाड फेंके व पूर्व उपपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलकर एक ऐसे हरियाणा का निर्माण करने में सहयोग दे सके जो कि सही मायनों में आम गरीब वचित शोषित जवानो, किसानो, छोटे व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं सहित हर एक को बराबर के अवसर प्रदान करे व हर क्षेत्र मे विकास योजनाएं पहुंचाना सुनिश्चित करे।

इस दौरान इस दौरान इनेलो हल्का अध्यक्ष जय भगवान ठेकेदार, इनेलो प्रदेश महासचिव आनंन्द श्योराण, एडवोकेट बाबू दरियाव सिंग, पूर्व विधायक रणबीर मदोला, युवा जिलाध्यक्ष बबलू श्योराण,इनेलों जिला प्रैस प्रवक्ता आशिष सांगवान डोहकी, इनेलो युवा हल्का अध्यक्ष कालू घसोला, आर्य उद्यम सिंह, पप्ल समसपुर, राहुल सांगवान बादल, राजेश जांघू, इंदु फोगाट, कांता श्योराण, राहुल मराठा, राजेश बाढ़डा, बंसी डाडमा, रविंद्र फोगाट, पिंकी कोच, सोनू मोडी, अनिल मकडानी, सुरेस मान, शिव कुमार झोझू ,सुभाष नाधा, अशोक ऊन, कृष्ण जमालपूर, मीर सिंग, संजय, धर्मवीर आर्य, सुरेन्द्र फौजी, दलबीर, सतबीर, महेंद्र शास्त्री, सूबे सिंह अटेला, संदीप नंबरदार, जयवीर फौजी, अशोक मंदोला, सोनू, वीरेंद्र बडराई आदि मोजूद रहे।
  • Related Posts

    गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है

    चरखी दादरी – गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है। दोनों ने अलग अलग…

    कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है

    चरखी दादरी – आगामी कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है। इसे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *