चरखी दादरी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, हरियाणा ने रग्बी सेवन में हासिल किया 17वां स्थान
Charkhi Dadri – सब-जूनियर लड़कों की रग्बी सेवन प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जम्मू-कश्मीर को 26-0 के बड़े अंतर से हराया।
यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाए रखा।
खिलाड़ियों ने लगातार जीत दर्ज की
हालांकि टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी। रैंक 17 से 24 के मुकाबलों में हरियाणा ने शानदार वापसी की और लगातार जीत दर्ज की। पहले मैच में जम्मू-कश्मीर को हराने के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा।
कोच राजेश तक्षक के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने लगातार अपने खेल में सुधार किया। हरियाणा रग्बी के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र मोर के अनुसार, प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम ने तेलंगाना को 12-0 से हराया और अपनी स्थिति मजबूत की।
अंडर-15 वर्ग में हरियाणा की टीम ने इस बार नया इतिहास रचा। अंतिम रैंकिंग मुकाबले में दीव-दमन और दादरा नगर हवेली की टीम को 22-0 से मात देकर हरियाणा ने
17वां स्थान हासिल किया, जो अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष टीम 23वें स्थान पर रही थी।
दादरी के कोच राजेश तक्षक और अमन मलिक ने बताया कि कुल पांच मुकाबलों में से शुरुआती दो पुल मैच हारने के कारण टीम पिछड़ गई थी,
लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर अपनी रैंकिंग सुधारी।
टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रग्बी फुटबॉल संघ दादरी के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी।
Read More News..
Charkhi Dadri News
Charkhi Dadri Crime News: अवैध हथियार मामले में UP निवासी नन्हे यादव गिरफ्तार
Charkhi Dadri :- नगर परिषद की बड़ी कार्यवाही, झुग्गियाँ पर चला पीला पंजा

