जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारों की बकाया पेमेंट व अन्य समस्याओं को लेकर अभियंता के कार्यालय समक्ष यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली की अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज अपने 33वें दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने की अध्यक्षता ठेकेदार जयपाल चांदवास ने की। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ठेकेदारों द्वारा मेंटिनेंस एस्टीमेट व इनकी पेमेंट को सहित अन्य सभी मामलों में हो रही देरी व लापरवाही को लेकर उन्होने अपने गुस्से का इजहार किया। सभी ने अपनी मांगां को लेकर नारेबाजी के साथ अपने गुस्से का इजहार किया। join youtube channel
https://www.youtube.com/@charkhidadrinews
यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली व अन्य ठेकेदारों ने बताया कि यह ऐसी हठधर्मी सरकार है जिसके लिए केवल अपना रवैया चलाना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसे किसी आमजन के हित से शायद कोई सरोकार नहीं है, एक तरफ तो ठेकेदार चाहते है कि यह सारा मामला जल्द से जल्द सुलझा दिया जाए जिससे कि आमजन को कोई परेशानी न होने पाए लेकिन विभाग के उच्च अधिकारी व सरकार इस बात को समझ कर भी अपनी मनमानी करने पर उतरी हुई है।
लेकिन अब इनका रवैया आम जनता के भी समझ में आने लगा है कि सरकार को काम तो कुछ करना नहीं धरने पर बैठे सभी की बात न सुने जिससे वो उठे नहीं और जनता के बीच जब जाओं तो विकास कार्य न होने का ये बहाना परोस दो।
आज के धरने में पूरे क्षेत्र से अमरजीत समसपुर, राजेश पैंतावास, राजकुमार दूधवा, प्रीतम, सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह, अजय कुमार सुखबीर गोठडा संजय बिरही आदि ने पहुंच कर विरोध जताया।